|
ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की धमाकेदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ़्रीका को 84 रनों से हरा दिया है. एक अन्य मुक़ाबले में इंग्लैंड ने कीनिया को सात विकेट से शिकस्त दी है. सेंट किट्स के वार्नर पार्क मैदान पर दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. फ़ील्डिंग करने का उनका फ़ैसला दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ सही साबित नहीं कर पाए और शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने फटाफट शैली में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीकी पारी 48 ओवर में 293 रनों पर सिमट गई. हालाँकि इस मैच से दोनों ही टीमों के विश्व कप अभियान पर कोई असर नहीं पड़ा है. दोनों टीमें सुपर आठ में पहुँच गई हैं. दक्षिण अफ़्रीकी पारी जीत के लिए 378 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने जब ग्रेम स्मिथ और एबी डीविलियर्स मैदान पर उतरे तो मैक्ग्राथ जैसे अनुभवी गेंदबाज़ों के भी पसीने छूट गए. दोनों की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए रन रेट को आठ के आस-पास रखा और दक्षिण अफ़्रीका ने 21 वें ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 160 रन बनालिए.
इस समय ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ़्रीका एक बार फिर बड़े स्कोर का पीछा करने में अपना ही इतिहास दोहराने जा रही है. लेकिन तभी डीविलियर्स वाटसन के थ्रो पर रनआउट हो गए. उन्होंने 70 गेंदों पर 92 रन बनाए. इसके बाद टीम के कुल योग में 24 रन ही जुटे थे कि ज़बर्दस्त फॉर्म में दिख रहे कप्तान ग्रेम स्मिथ रिटायर्ड हर्ट हो गए. यहीं से दक्षिण अफ़्रीकी पारी लड़खड़ा गई. गिब्स 47 रन बना कर ब्रैड हॉग के शिकार बने और इसके बाद एश्वेल प्रिंस भी एक रन बना कर पैवेलियन लौट गए. मार्क बाउचर ने तेज़ी से रन जुटाना शुरू किया लेकिन वो टिक नहीं पाए और 22 रन बना कर टाइट की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद जस्टिन केंप को भी टाइट ने एक रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया. तब मैदान पर फिर उतरे ग्रेम स्मिथ धैर्य खो चुके थे और तेज़ी से रनरेट बढ़ाने के चक्कर में 74 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्रैड हॉग ने तीन और नाथन ब्रेकन और शॉन टाइट ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलियाई पारी ऑस्ट्रेलिय की ओर से एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने धमाकेदार शुरुआत की. हेडन ने 66 गेंदों पर सैंकड़ा जड़ कर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक ठोंका. दोनों ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े. साझीदारी तब टूटी जब गिलक्रिस्ट 42 गेंदों पर 42 रन बना कर लैंग्वेल्ड की गेंद का शिकार हो गए. हेडन को 101 रनों पर कैलिस की गेंद पर गिब्स ने लपका. तब रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 91 गेंदों पर इतने ही रन ठोंक दिए. माइकल क्लार्क ने 75 गेंदों पर 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से एंड्र्यू हॉल ने दो विकेट लिए जबकि मखाया एनतिनी, लैंग्वेल्ड और जैक्स कैलिस ने एक-एक विकेट चटकाए. इंग्लैंड की जीत इंग्लैंड बनाम कीनिया मैच में कीनिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन 43 ओवर में ही इसके सभी खिलाड़ी 177 रन बना कर आउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, एंड्रू फ़्लिंटफ़ और कॉलिंगवुड ने दो-दो विकेट लिए. स्टीव टिकोलो (76) को छोड़ कर कीनिया का कोई बल्लेबाज़ क्रीज पर नहीं टिक पाया. इंग्लैंड ने जीत के लिए ज़रूरी 178 रन महज तीन विकेटों पर 33 ओवर में ही बना लिए. ओपनर ईसी ज्वायस ने 75 और केविन पीटरसन ने नाबाद 56 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें'24 मार्च, 2007 | खेल हम अच्छा नहीं खेले : द्रविड़24 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट दर्शकों में हताशा, व्यापक प्रदर्शन24 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप: भारत की उम्मीदें लगभग ख़त्म23 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड ने मैच जीते22 मार्च, 2007 | खेल श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से हराया21 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||