|
श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के ग्रुप बी के एक मुक़ाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 198 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है. इस तरह उसका सुपर आठ में पहुँचना तय हो गया है. श्रीलंका की जीत में सनत जयसूर्या का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने 109 की शानदार पारी खेली. उन्हें मैन आफ़ द मैच भी करार दिया गया. टॉस बांग्लादेश ने जीता और श्रीलंका से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. श्रीलंका ने 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 318 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के कारण थोड़ी देर मैच रुका रहा और इसके बाद बांग्लादेश के लिए 46 ओवरों में 311 रन रन बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया. लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम 112 रन पर ही आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से जयसूर्या के अलावा कुमार संगकारा ने 56, चामरा सिल्वा ने 52 और कप्तान महिला जयवद्धने ने 46 रन बनाए. श्रीलंका ने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाड़ी उनके आगे नहीं टिक पाए. श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने 27 रन देकर तीन विकेच और चामुंडा वास ने 11 रन देकर एक विकेट लिया. बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशरफ़ ने सर्वाधिक नाबाद 45 रन बनाए. श्रीलंका इस जीत के साथ सुपर आठ में पहुँच गया है जबकि बांग्लादेश से हार के कारण भारत का पहुँचना अभी तय नहीं है. भारत का अंतिम मैच शुक्रवार को श्रीलंका के साथ है और उसे अगले दौर में पहुँचने के लिए श्रीलंका को हराना होगा. दूसरी ओर बांग्लादेश का मुक़ाबला बरमूडा से है और यदि वह जीतता है तो उसके भी दूसरे दौर में पहुँचने की संभावना है. पाकिस्तानी की जीत इधर एक अन्य मुक़ाबले में पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ 93 रन से जीत दर्ज की है.
सबीना पार्क में बारिश के कारण रुके इस मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के आधार से हुआ है. विश्व कप के अपने आख़िरी मैच में 49.5 ओवर में 349 रन बनाए. इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम जब 10.2 ओवर में तीन विकेट के नुक़सान पर 30 रन बना पाई थी तब बारिश के कारण मैच रोक देना पड़ा. उसके बाद उसके लिए 20 ओवरों में 193 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया लेकिन ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 99 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से इमरान नज़ीर ने 121 गेंदों में 160 रनों की शानदार पारी खेली. इंज़माम ने 35 गेंदों में 37 रन बनाए और वो मैच के दौरान भावुक हो उठे. ग़ौरतलब है कि इंज़माम ने रविवार को आयरलैंड से हार के बाद कप्तानी छोड़ने और वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कई किंतु-परंतु हैं अगले दौर के रास्ते में19 मार्च, 2007 | खेल 'अनुशासनहीन' फ़्लिंटफ़ से उपकप्तानी छिनी18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीते16 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा स्कॉटलैंड15 मार्च, 2007 | खेल 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||