|
कई किंतु-परंतु हैं अगले दौर के रास्ते में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश से हारने के बाद वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत की स्थिति बेहद नाज़ुक हो गई है. अब अगले दौर में पहुँचने के लिए कई 'किंतु' और 'परंतु' हैं. जो ज़रुरी है वह तो यह है कि भारत को अब अपने अगले दोनों मैच हर हाल में जीतने ही होंगे. यानी सोमवार को बरमूडा को हराने के बाद आने वाले शुक्रवार को श्रीलंका को भी पटख़नी देनी होगी. मान लीजिए भारत ऐसा कर पाता है. ऐसे में अगर क़िस्मत भारत का साथ देती है और बांग्लादेश श्रीलंका को भी दिन में तारे दिखा देता है तो भारत बुधवार को ही सीधे अगले दौर में पहुँच जाएगा. लेकिन अगर बांग्लादेश श्रीलंका से हार गया तो ग्रुप बी से सुपर-8 में जाने वाली टीमों का फ़ैसला 25 तारीख़ को ग्रुप के आख़िरी मैच के बाद ही होगा क्योंकि भारत और श्रीलंका के 4-4 अंक होंगे और आख़िरी मैच होगा तब तक दो अंक हासिल कर चुके बंग्लादेश और पहले ही बाहर हो चुके बरमूडा के बीच. बरमूडा पर जीत की सूरत में बांग्लादेश के भी हो जाएँगे 4 अंक यानी अगले दौर में कौन जाएगा, इसका फ़ैसला होगा नेट रन-रेट के आधार पर. बांग्लादेश के पास फ़ायदा इस बात का होगा कि उसे ठीक-ठीक पता होगा कि भारत या श्रीलंका में से एक को रन रेट के आधार पर पीछे छोड़ने के लिए बरमूडा को उसे कितने अंतर से हराना है. इसलिए सोमवार को बर्मूडा को हराने के साथ साथ भारत को अपनी रन रेट ऊँचे से ऊँचे स्तर तक ले जाना होगा जहाँ कम से कम बांग्लादेश उससे आगे न निकल पाए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अब डर के मारे खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी'18 मार्च, 2007 | खेल सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड17 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||