|
भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच से भारतीय क्रिकेट टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही है. भारतीय टीम ग्रुप बी में है. पोर्ट ऑफ़ स्पेन में हो रहे इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इस ग्रुप में भारत और बांग्लादेश के अलावा श्रीलंका और बरमूडा की टीमें भी है. इस ग्रुप के पहले मैच में श्रीलंका ने बरमूडा को भारी अंतर से मात दी थी. अभ्यास मैच में भारत ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन अभ्यास मैच में ही बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को हराकर सनसनी फैला दी थी. भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वे बांग्लादेश को कमज़ोर नहीं समझ रहे और उनकी टीम जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. पाकिस्तान-आयरलैंड मैच दूसरी ओर शनिवार को ही ग्रुप डी के एक मैच में पाकिस्तान और आयरलैंड का सामना हो रहा है. पाकिस्तान की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच हार गई थी. उस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को हराया था. इसलिए पाकिस्तान के लिए यह मैच काफ़ी अहम है. | इससे जुड़ी ख़बरें ...तो कैन छोड़ देंगे सचिन का कैच 14 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट की रंगारंग शुरुआत11 मार्च, 2007 | खेल 'विश्व कप में खेलने का पूरा भरोसा था'10 मार्च, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट का सुनहरा पल08 मार्च, 2007 | खेल 'हम भी किसी से कम नहीं'06 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन04 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||