|
ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह हारा स्कॉटलैंड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट के एक ग्रुप-ए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 203 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए छह विकेटों के नुकसान पर 334 रनों का शानदार स्कोर बनाया. इसके जवाब में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी पिच पर खेलने के लिए उतरे पर ऑस्ट्रेलिया की धुंआधार गेंदबाज़ी के आगे वे टिक नहीं पाए. स्कॉटलैंड की टीम के नौ विकेट महज 131 रनों पर ही धराशाई हो गए और ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत हासिल हो गई. स्कॉटलैंड के 10वें खिलाड़ी जॉन ब्लेन घायल हो जाने की वजह से बल्लेबाज़ी नहीं कर सके. हालांकि गेंदबाज़ी में स्कॉटलैंड की टीम का प्रदर्शन शुरुआत में काफी सधा हुआ लग रहा था और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रनों के स्कोर के अंदर ही सिमट जाएगी. पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ब्रैड हॉग और शेन वाटसन ने आख़िरी चार ओवरों में धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 53 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को एक मज़बूत स्कोर दिलाया. ब्रैड में केवल 15 गेंदों पर ही 40 रन जड़कर लोगों की प्रशंसा बटोरी और स्कोर को मज़बूत बनाया. ऑस्ट्रेलिया के बाद स्कॉटलैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पर टीम का शीर्ष क्रम पिच पर टिक पाने में असमर्थ रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैकग्रॉ ने तीन विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या कमज़ोर टीमों को मिले अधिकार14 मार्च, 2007 | खेल पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी13 मार्च, 2007 | खेल खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ रहे हैं: द्रविड़10 मार्च, 2007 | खेल भारत के आगे पस्त हुआ वेस्टइंडीज़09 मार्च, 2007 | खेल मुक़ाबला....मुक़ाबला...होगा03 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||