|
दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट के एक मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हरा दिया है. इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने सुपर आठ में अपनी जगह बना ली है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 186 रन बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से ब्राउन ने नाबाद 45 और आर वाटसन ने 31 रन बनाए. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से हॉल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की ओर से ग्राह्म स्मिथ ने 91 रन बनाए और डि विलियर्स ने 62 रनों का योगदान किया. स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ दक्षिण अफ़्रीका के तीन ही खिलाड़ियों को आउट कर पाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ़्रीका ने भी सुपर आठ में स्थान बना लिया है. न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को हराया विश्व कप के एक अन्य मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने कीनिया को 148 रनों से हरा दिया. कीनिया ने टॉस जीता और न्यूज़ीलैंड से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 331 रन बनाए जो विश्व कप में उसका सर्वाधिक स्कोर है. न्यूज़ीलैंड की ओर से टेलर ने 85, क्रेग मैक्मिलन ने 71, स्टाइरस ने 63 और कप्तान फ्लेमिंग ने 60 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में कीनिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने विकेट जल्दी जल्दी खो दिए. कीनिया की ओर से रवि शाह ने 71 और ओडोयो ने 42 रन बनाए लेकिन वे हार को नहीं रोक पाए. कीनिया की टीम 49.2 ओवर में 183 रन बनाकर आउट हो गई. न्यूज़ीलैंड की टीम भी सुपर आठ में पहुँच गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मैच जीते18 मार्च, 2007 | खेल भारत की बरमूडा पर रिकॉर्ड जीत 19 मार्च, 2007 | खेल इंज़माम वनडे नहीं खेलेंगे, कप्तानी भी छोड़ी18 मार्च, 2007 | खेल खेल को खेल ही रहने दो....19 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||