BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 मार्च, 2007 को 13:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत की बरमूडा पर रिकॉर्ड जीत
सहवाग
सहवाग ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया
विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मुक़ाबले में भारत के रिकॉर्ड 413 रनों के जवाब में बरमूडा की पूरी टीम 44वें ओवर में केवल 156 रनों पर सिमट गई.

इस तरह भारत ने यह मैच 257 रनों के रिकॉर्ड अंतर से जीत लिया.

रिकॉर्ड के लिहाज़ से इस मैच में सर्वाधिक स्कोर और रनों के अंतर के साथ ही छक्कों का भी रिकॉर्ड बना. टीम इंडिया की तरफ से कुल 18 छक्के लगे.

इनमें सर्वाधिक सात छक्के युवराज सिंह के बल्ले से निकले. चौकों की बात करें तो भारतीय टीम की तरफ से कुल तीस चौके जड़े गए.

'मैन ऑफ़ दि मैच' रहे वीरेंदर सहवाग जिन्होंने जमकर खेलते हुए सिर्फ़ 87 गेंदों पर 114 रन बनाए.

रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड
विश्व कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर: भारत 413/5
जीत का सर्वाधिक अंतर: 257 रन
दक्षिण अफ्रीका का नीदरलैंड के ख़िलाफ सर्वाधिक 18 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी
बरमूडा के पाँच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए जो पिछले रिकॉर्ड की बराबरी है

सहवाग ने तेज़ी से रन बनाए और सिर्फ़ 81 गेंद खेलकर अपना शतक पूरा किया जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वे हर्डल की गेंद पर जोंस के हाथों कैच आउट हुए.

वीरेंदर सहवाग पर काफ़ी दबाव था कि वे इस मैच में स्कोर करें और उन्होंने शतक बनाकर इस समय को काफ़ी हद तक कम कर दिया है.

भारतीय पारी

बरमूडा ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया था.

भारत ने वर्ल्ड कप के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बरमूडा के सामने मैच जीतने के लिए 414 रन का लक्ष्य रखा.

यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, उसने कीनिया के ख़िलाफ़ 1996 के वर्ल्ड कप में पाँच विकेट खोकर 398 रन बनाए थे.

किसने कितने रन बनाए
रॉबिन उथप्पा- 3
वीरेंदर सहवाग-114
सौरभ गांगुली-89
युवराज सिंह-83
सचिन तेंदुलकर-57 नॉट आउट
राहुल द्रविड़- 7 नॉट आउट

भारत ने 413 रन पूरे पचास ओवर खेलकर पाँच विकेट के नुक़सान पर बनाए. कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से सबसे अधिक रन वीरेंदर सहवाग ने बनाए जबकि सबसे तेज़ गति से रन युवराज सिंह ने बनाए, उन्होंने सिर्फ़ 46 गेंदों पर 83 रन पीट दिए.

सौरभ गांगुली स्पिनर बोर्डन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए, उन्होंने काफ़ी धीमी गति से खेलते हुए 114 गेंदों पर 89 रन बनाए.

पारी की शुरूआत करने वाले रॉबिन उथप्पा दूसरे ही ओवर में स्लिप में लपक लिए गए, उस सम. टीम का कुल स्कोर था तीन रन.

दूसरे विकेट की साझीदारी में गांगुली और सहवाग ने 202 रन जोड़े. महेंद्र सिंह धोनी 29 रन बनाकर आउट हुए.

बरमूड़ा की पारी

बरमूडा के दोनों सलामी बल्लेबाज ज़हीर ख़ान के आक्रमण के सामने लाचार दिखे और क्लीन बोल्ड हो गए.

भारतीय टीम
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया

पिचर ने छह गेंदों का सामना किया लेकिन बिना कोई स्कोर किए ही पवैलियन लौट गए.

इसके बाद मैच को बारिश की वजह से थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.

दोबारा मैच शुरु होते ही आउटरब्रिज भी 16 गेंदों में नौ रन बनाकर ज़हीर की गेंद पर ही क्लीन बोल्ड हो गए.

बोर्डन 38 गेंदों में 13 रन बनाकर मुनाफ़ पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

कुंबले ने रोमेन को अपने पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर दिया. इसके बाद टकर भी शून्य के स्कोर पर कुंबले की गेंद पर ही बोल्ड हो गए.

इसके बाद अगरकर ने अपने एक ही ओवर में बरमूडा के तीन विकेट झटक लिए.

पहले तो माइनर्स 21 के अपने स्कोर पर कार्त्तिक के हाथों लपक लिए गए.

इसके बाद इसी ओवर में अगरकर की गेंद को खेलने के प्रयास में कैन उत्थप्पा को कैच दे बैठे. कैन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हर्डल अगरकर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके बाद परिवर्त्तन के तौर पर लाए गए सचिन लंबे समय से जम गई लेवरोक और हैंप की जोड़ी को तोड़ने में कामयाब रहे.

31 गेंदों में नौ रन बनाकर लेवरोक धोनी के हाथों विकेट के पीछे कैच कर लिए गए.

बरमूडा के आख़िरी आउट होने वाले बल्लेबाज थे जोंस जो कुंबले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

बरमूडा की ओर से सार्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे हेंप जिन्होंने 105 गेंदों में 76 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और एक छक्का भी लगाया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>