BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 08:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बल्लेबाज़ी कर रही है वेस्टइंडीज़ की टीम

हेडेन ने लगाया शानदार शतक
बारिश के कारण मंगलवार को रुका वर्ल्ड कप के सुपर-8 का पहला मैच आज खेला जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के 323 रन के जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम आज बल्लेबाज़ी कर रही है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मैथ्यू हेडेन की धमाकेदार 158 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट पर 322 रनों का स्कोर खड़ा किया है.

हेडेन ने 143 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का नौंवा शतक लगाया.

एंटिगा के विव रिचर्ड्स स्टेडियम में हो रहे पहले मैच में बारिश ने काफ़ी बाधा डाली.

वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया.

उनका ये फ़ैसला सही साबित होता दिखा जब एडम गिलक्रिस्ट सिर्फ़ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

लेकिन हेडेन और कप्तान पोंटिंग ने आक्रमक पारी खेली. पोंटिंग अच्छा खेल रहे थे लेकिन 35 के स्कोर पर सरवन के शानदार थ्रो पर अपना विकेट गँवा दिया.

उसके बाद माइकल क्लार्क और शेन वॉटसन ने हेडेन का अच्छा साथ निभाया. क्लार्क ने 41 और वॉटसन ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

लेकिन इस पारी का आकर्षण रहे मैथ्यू हेडेन, जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ा दिए.

उनके आगे सभी गेंदबाज़ पानी भरते नज़र आए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लेकिन फिर बारिश आ गई और रुक-रुक होती रही. और आख़िरकार मैच को रोक दिया गया.

बुधवार को ही गयाना में दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका का भी मुक़ाबला हो रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>