BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अप्रैल, 2007 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीसीसीआई ने मामला रफ़ा-दफ़ा किया
सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह
युवराज ने सचिन तेंदुलकर का समर्थन किया था
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि वह ग्रेग चैपल पर टिप्पणी के मामले में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के जवाब से संतुष्ट है और अब यह मामला ख़त्म है.

पूर्व कोच ग्रेग चैपल के बारे में मीडिया में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बयान दिए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों को नोटिस जारी किया था. सचिन और युवराज सिंह ने शनिवार को इस नोटिस का जवाब भेज दिया था.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हमें सचिन और युवराज का जवाब मिल गया है. हमने उनके जवाब का अध्ययन किया है. हम इससे संतुष्ट हैं और हम अब इस मामले को ख़त्म कर रहे हैं."

शनिवार को मीडिया में इस तरह की ख़बरें आई थी कि सचिन और युवराज ने माफ़ी मांगी है. शनिवार को ही बीबीसी के साथ बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा था कि ये सब बकवास है.

ब्यौरा नहीं

लेकिन यही सवाल जब उनसे रविवार को पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ़ इतना कहा कि पत्र में क्या लिखा है- वे इस बारे में कुछ नहीं बताएँगे.

विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद मीडिया में ग्रेग चैपल का कथित बयान आया, जिसमें कहा गया कि चैपल ने सचिन सहित कई शीर्ष खिलाड़ियों पर सवाल उठाए हैं.

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वे चैपल के बयान से आहत हुए हैं. युवराज ने भी सचिन के समर्थन में बयान जारी किया था.

हालाँकि ग्रेग चैपल ने जब बीसीसीआई की कार्यकारी समिति के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की, तो उसमें उन्होंने किसी खिलाड़ी पर सवाल नहीं उठाए. ग्रेग चैपल ने टीम के कोच का पद भी छोड़ दिया.

बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को टीम का मैनेजर नियुक्त किया है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 20 अप्रैल को होनी है.

ब्रेट लीसचिन की ख़ातिर
सचिन तेंदुलकर की आलोचना का जवाब दिया ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने.
सचिन तेंदुलकरसचिन की साधना
आलोचनाओं की अनदेखी करके सचिन अभ्यास के लिए मैदान में उतरे.
सचिन तेंदुलकरसचिन चैपल पर बरसे
सचिन ने कहा है कि कोच ग्रेग चैपल के सवाल उठाने से ठेस पहुँची है.
तेंदुलकर'सचिन संन्यास लें'
सचिन विश्व कप में क्या चूके, उन्हें संन्यास लेने की नसीहतें मिलने लगी हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>