BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 अप्रैल, 2007 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूनिस ख़ान को कप्तानी मंज़ूर नहीं
यूनिस ख़ान
विश्व कप में हार के बाद युनुस खान और पाकिस्तान के अन्य खिलाड़ियों के साथ धक्का मुक्की भी हुई थी
पाकिस्तान के उपकप्तान यूनिस ख़ान ने अपनी क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालने की पेशकश ठुकरा दी है.

विश्व कप से शुरूआती स्तर पर ही बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम के प्रति लोगों में व्याप्त रोष और खिलाड़ियों के साथ किए गए व्यवहार से यूनिस ख़ान बेहद दुखी नज़र आए हैं.

उनका कहना था, "मैंने अपने देश के लिए हमेशा शत प्रतिशत योगदान किया है लेकिन जब आपके परिवार को धमकी भरे फोन आएं और आपके पुतले जलाए जाएं, आपकी तस्वीरें गधों पर रखी जाएं तो ऐसी परिस्थितियों में टीम की अगुआई मैं नहीं कर सकता."

पाकिस्तान की टीम विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी जहां उसे आयरलैंड जैसी नौसिखिया टीम ने मात दे दी थी.

विश्व कप से बाहर होने के बाद कप्तान इंज़माम उल हक़ ने एकदिवसीय मैचों को अलविदा कह दिया था और तभी से नए कप्तान की तलाश शुरु हो गई थी.

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझे पूरी शक्तियों के साथ कप्तानी का प्रस्ताव दिया था... लेकिन मैंने बहुत सोच समझ कर इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है
यूनिस ख़ान

पिछले दो वर्षों से उपकप्तान होने के कारण यूनिस ख़ान कप्तान बनने के लिए बेहतरीन विकल्प थे और उन्होंने इससे पहले इंज़माम की अनुपस्थिति में दो टेस्ट और छह एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी भी की है.

ख़ान ने उर्दू अख़बार एक्सप्रेस से कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझे पूरी शक्तियों के साथ कप्तानी का प्रस्ताव दिया था. बोर्ड ने यहां तक कहा कि वो एक शक्तिशाली चयन समिति का गठन करेंगे जो कप्तान की मदद करेगी लेकिन मैंने बहुत सोच समझ कर इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है."

टेस्ट क्रिकेट को ही असली क्रिकेट मानने वाले यूनिस ख़ान पिछले कुछ समय से यह विचार भी कर रहे हैं कि वो एक दिवसीय मैचों में खेलना चाहते हैं या नहीं.

वेस्टइंडीज़ में विश्व कप के मैचों में तीन पारियों में उन्होंने केवल 37 रन ही बनाए थे.

माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने कोई नया कप्तान और कोच नियुक्त करेगा.

बोर्ड ने पहले ही टीम के सभी खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द कर दिए हैं और तय किया है कि अगली श्रंखलाओं में रक़म प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी.

यूनिस ख़ान कुछ ही दिनों में इंग्लैंड के यार्कशायर के साथ अनुबंध शुरु करने वाले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>