|
पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वदेश पहुँचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आख़िरकार स्वदेश पहुँच गए हैं. जमैका से चलकर रविवार को लंदन पहुँचे पाकिस्तानी खिलाड़ी बुधवार को लाहौर पहुँचे. उपकप्तान यूनुस ख़ान और मोहम्मद युसूफ़ पहले ही पाकिस्तान पहुँच चुके हैं. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम पाकिस्तान लौटती इसके पहले ही कोच बॉब वूल्मर की हत्या हो गई और खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए रोक लिया गया. पूछताछ के बाद जब खिलाड़ी जमैका से लंदन आए तो लगा कि वे सोमवार तक पाकिस्तान पहुँच जाएँगे लेकिन वे मंगलवार की शाम तक लंदन में रहे. नाराज़ समर्थक
पाकिस्तानी उपकप्तान यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ़ पहले ही कराची पहुँच चुके हैं जहाँ उन्हें नाराज़ लोगों का सामना करना पड़ा. मोहम्मद यूसुफ़ तो वहाँ से निकल गए लेकिन यूनुस खान की कुछ लोगों से नोंकझोंक हो गई. लोग नारे लगा रहे थे," इनके लिए गधा लाओ, उसे गधे पर बिठायो और पूरे शहर में घूमाओ." बॉब वूल्मर की हत्या के बाद से ये अटकलें लग रही हैं कि हत्या का संबंध मैच फ़्किसिंग के आरोंपों से है. तमाम अटकलों के बीच पाकिस्तानी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से आग्रह किया है कि पाकिस्तानी टीम के प्रति अपना रवैया कठोर न रखें. क्रिकेट मैचों में मैच फ़्किसिंग के आरोप कई सालों से लगते रहे हैं. 90 के दशक में मैच फ़िक्सिंग के आरोपों के चलते कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. कुछ वर्ष पहले जब दक्षिण अफ़्रीका के चार खिलाड़ियों पर मैच फ़्किसिंग के आरोप लगे थे, तो बॉब वूल्मर टीम के कोच थे. इस बीच वूल्मर हत्या मामले की जाँच जारी है. जाँच कर रही जमैका पुलिस ने उन ख़बरों को ग़लत बताया जिनमें कहा गया है कि वूल्मर के हत्यारों को पहचान लिया गया है. जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा है कि इस तरह की ख़बरें पूरी तरह से ग़लत है और इस क़यास से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंज़माम और मुश्ताक से पूछताछ24 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का शव जमैका में रखा जाएगा24 मार्च, 2007 | खेल सट्टेबाज़ी के आरोप में तीन हिरासत में25 मार्च, 2007 | खेल 'मैच के कुछ पहलूओं की फ़िक्सिंग होती है'25 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम लंदन पहुँची25 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के साथ बहस से इनकार25 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||