BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 मार्च, 2007 को 15:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वदेश पहुँचे
लंदन से दुबई के रास्ते लाहौर पहुँचेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आख़िरकार स्वदेश पहुँच गए हैं.

जमैका से चलकर रविवार को लंदन पहुँचे पाकिस्तानी खिलाड़ी बुधवार को लाहौर पहुँचे. उपकप्तान यूनुस ख़ान और मोहम्मद युसूफ़ पहले ही पाकिस्तान पहुँच चुके हैं.

वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम पाकिस्तान लौटती इसके पहले ही कोच बॉब वूल्मर की हत्या हो गई और खिलाड़ियों को पूछताछ के लिए रोक लिया गया.

पूछताछ के बाद जब खिलाड़ी जमैका से लंदन आए तो लगा कि वे सोमवार तक पाकिस्तान पहुँच जाएँगे लेकिन वे मंगलवार की शाम तक लंदन में रहे.

नाराज़ समर्थक

दर्शकों की नाराज़गी का सामना करना पड़ा उप कप्तान को

पाकिस्तानी उपकप्तान यूनुस खान और मोहम्मद यूसुफ़ पहले ही कराची पहुँच चुके हैं जहाँ उन्हें नाराज़ लोगों का सामना करना पड़ा.

मोहम्मद यूसुफ़ तो वहाँ से निकल गए लेकिन यूनुस खान की कुछ लोगों से नोंकझोंक हो गई.

लोग नारे लगा रहे थे," इनके लिए गधा लाओ, उसे गधे पर बिठायो और पूरे शहर में घूमाओ."

बॉब वूल्मर की हत्या के बाद से ये अटकलें लग रही हैं कि हत्या का संबंध मैच फ़्किसिंग के आरोंपों से है.

तमाम अटकलों के बीच पाकिस्तानी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से आग्रह किया है कि पाकिस्तानी टीम के प्रति अपना रवैया कठोर न रखें.

क्रिकेट मैचों में मैच फ़्किसिंग के आरोप कई सालों से लगते रहे हैं. 90 के दशक में मैच फ़िक्सिंग के आरोपों के चलते कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

कुछ वर्ष पहले जब दक्षिण अफ़्रीका के चार खिलाड़ियों पर मैच फ़्किसिंग के आरोप लगे थे, तो बॉब वूल्मर टीम के कोच थे.

इस बीच वूल्मर हत्या मामले की जाँच जारी है. जाँच कर रही जमैका पुलिस ने उन ख़बरों को ग़लत बताया जिनमें कहा गया है कि वूल्मर के हत्यारों को पहचान लिया गया है.

जमैका पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मार्क शील्ड्स ने कहा है कि इस तरह की ख़बरें पूरी तरह से ग़लत है और इस क़यास से कोई मदद नहीं मिलने वाली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>