|
सट्टेबाज़ी के आरोप में तीन हिरासत में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मौजूदा क्रिकेट विश्व कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टेबाज़ी करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तीनों लोगों को चेन्नई पुलिस ने शनिवार को एक इंटरनेट कैफे से गिरफ़्तार किया. संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ की अगुआई में पुलिस की विशेष टीम को सट्टेबाज़ी की भनक मिली थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि हाल ही में नागपुर में एक व्यक्ति को सट्टेबाज़ी के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया था. इस व्यक्ति के फोन रिकॉर्ड से पता चला कि वह चेन्नई में कुछ लोगों के साथ लगातार संपर्क में था. इसी आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि ये लोग इंटरनेट पर क्रेडिट कार्ड के ज़रिए सट्टेबाज़ी करते हैं. हर मैच ख़त्म होने के बाद पैसों का लेन-देन इंटरनेट के ज़रिए होता था. भारत में सट्टेबाज़ी अवैध है लेकिन चोरी छिपे यह धंधा फल फूल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी09 फ़रवरी, 2007 | खेल मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल हर्शेल गिब्स ने वनवास तोड़ा11 अक्तूबर, 2006 | खेल भारत-पाक क्रिकेट पर सट्टा बाज़ार गर्म18 मार्च, 2004 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||