|
'मैच के कुछ पहलूओं की फ़िक्सिंग होती है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान का कहना है कि क्रिकेट मैच के कुछ पहलूओं को लेकर फ़िक्सिंग नियमित रूप से होती है. उन्होंने कहा कि मैच में कितने वाइड होंगे या एक गेंद पर कितने रन बनेंगे- ऐसी छोटी-छोटी चीज़ों पर फ़िक्सिंग होती है. बीबीसी से बातचीत में शहरयार खान ने कहा," इस तरह की फ़िक्सिंग आम बात है और इसे रोका नहीं जा सकता. ये मैच फ़िक्सिंग से अलग है जिसमें पूरी टीम की ज़रूरत होती है." पिछले वर्ष ओवल मैच विवाद के बाद शहरयार खान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. शहरयार खान ने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम मैच हारने को लेकर होने वाली फ़िक्सिंग में शामिल हुई तो उन्हें बेहद हैरानी होगी. पिछले हफ़्ते पाकिस्तानी कोच बॉब वूल्मर की विश्व कप की दौरान हत्या कर दी गई थी. और इस की अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद वे मैच फ़िक्सिंग के मामले को उजागर करने वाले थे. पाकिस्तान अपने विश्व कप मैच में आयरलैंड से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था और उसी के एक दिन बाद 18 मार्च को बॉब वूल्मर की मौत हुई. 'कोच-टीम में मतभेद' जमैका पुलिस के उप पुलिस आयुक्त मार्क शील्ड्स ने कहा है कि जाँच के दौरान सट्टेबाज़ी के पहलू पर भी छानबीन की जाएगी. शहरयार खान बॉब वूल्मर के अछ्चे दोस्त थे और उनके मुताबिक वूल्मर ने उनसे मैच फ़िक्सिंग के बारे में कोई शक ज़ाहिर नहीं किया था. शहरयार खान कहते हैं, "मुझे लगता है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो तभी हुआ होगा जब वूल्मर वेस्टइंडीज़ चले गए और जिस दौरान पाकिस्तान वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड से हार गया." साथ ही उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी टीम को जानते हैं और वो मैच फ़िक्सिंग में शामिल नहीं हो सकती. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने ये भी बताया कि बॉब वूल्मर और खिलाड़ियों के बीच कुछ मतभेद थे. शहरयार खान के मुताबिक, "वूल्मर मुझसे कई बार कहते थे कि उन्हें कभी नहीं लगा कि पाकिस्तानी टीम उनके पूरे नियंत्रण में है.मुझे लगता है कि इंज़माम की ओर से कुछ विरोध था क्योंकि वे कप्तान थे और टीम उन्हीं का समर्थन करती थी." |
इससे जुड़ी ख़बरें पूछताछ के बाद पाक टीम रवाना25 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का शव जमैका में रखा जाएगा24 मार्च, 2007 | खेल इंज़माम और मुश्ताक से पूछताछ24 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया की लगातार तीसरी जीत24 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप: भारत की उम्मीदें लगभग ख़त्म23 मार्च, 2007 | खेल बेहतरीन कोच थे बॉब वूल्मर18 मार्च, 2007 | खेल पाक टीम को जाँच तक रोका गया20 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||