|
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में खिलाड़ियों के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए उनके अनुबंध रद्द करने की घोषणा की है. पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में सुपर-8 तक नहीं पहुँच पाई और उसे वेस्टइंडीज़ के साथ-साथ आयरलैंड की टीम ने भी हराया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि प्रदर्शन पर आधारित नए अनुबंध का खाका तैयार किया जा रहा है और तीन महीने के अंदर इसे लागू कर दिया जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने टीम पर लगे मैच फ़िक्सिंग के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है और कहा है कि देश की मीडिया ने टीम का बुरे वक़्त में साथ नहीं दिया. पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने के बाद कोच बॉब वूल्मर की हत्या ने भी विश्व कप में हलचल मचा दी थी. अभी वूल्मर की हत्या के मामले में जाँच चल रही है. अब स्कॉटलैंड के अधिकारी भी इस मामले की जाँच के सिलसिले में जमैका जा रहे हैं. पाकिस्तान भी अपने दो वरिष्ठ जाँचकर्ताओं को जमैका भेज रहा है. कड़ा संदेश विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए नसीम अशरफ़ ने कहा, "अब वो दिन लद गए जब पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने लिए खेला करते थे. अब कोई भी खिलाड़ी शर्त नहीं लाद सकता कि वो इस प्रतियोगिता में खेलेगा और इसमें नहीं."
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्व कप में टीम के ख़राब प्रदर्शन की जाँच के लिए तीन सदस्यीय समीक्षा समिति का गठन किया जाएगा. विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद नसीम अशरफ़ ने भी इस्तीफ़ा दे दिया था लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने उनका इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया था और उन्हें काम जारी रखने का निर्देश दिया था. नसीम अशरफ़ ने लोगों से अपील की कि वे घबराएँ नहीं. उन्होंने कहा, "मैं मानता हूँ कि लोग काफ़ी ग़ुस्से में हैं और टीम के प्रदर्शन से दुखी भी हैं. लेकिन मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि 16 करोड़ की आबादी वाले इस देश में क्रिकेट का अंत नहीं होगा." नसीम अशरफ़ ने कहा कि विश्व कप में पाकिस्तानी टीम मानसिक रूप से मज़बूत नहीं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अशरफ़ का इस्तीफ़ा नामंज़ूर31 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी मीडिया पर जमकर बरसे इंज़ी31 मार्च, 2007 | खेल बॉब वूल्मर का अंतिम इंटरव्यू29 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर मामले की जाँच में वक़्त27 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ी स्वदेश पहुँचे27 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल वूल्मर के साथ बहस से इनकार25 मार्च, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||