|
अशरफ़ का इस्तीफ़ा नामंज़ूर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ़ का इस्तीफ़ा नामंज़ूर कर दिया है. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा है कि वे पद पर बने रहें और राष्ट्रीय टीम को फिर से तैयार करने की कोशिश करें. विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तान की हुई करारी हार के बाद नसीम अशरफ़ ने इस्तीफ़ा दे दिया था. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम पहले वेस्टइंडीज़ से और फिर नौसीखिया टीम आयरलैंड के हाथों हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान टीम के कोट बॉब वूल्मर की जमैका में कथित रुप से हत्या हो जाने के बाद हार का विवाद गहरा गया था. जनरल मुशर्रफ़ ने बोर्ड के संरक्षक के रुप में 1999 से बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर ख़ुद नियुक्तियाँ करते रहे हैं. पिछले अक्तूबर में शहरयार ख़ान के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नसीम अशरफ़ ने ज़िम्मेदारी संभाली थी. वैसे नसीम अशरफ़ का कार्यकाल शुरु से ही विवादों में रहा है. उनके पद पर बैठने के बाद ही शोएब अख़्तर और मोहम्मद आसिफ़ को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया था. उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तानी टीम के लिए अगले हफ़्ते नए कप्तान और कोच की नियुक्ति कर दी जाए. विश्वकप में हार के बाद ही कप्तान इंज़माम उल हक़ ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर मामले में गवाहों से अपील28 मार्च, 2007 | खेल 'वूल्मर की गला घोंट कर हत्या की गई'23 मार्च, 2007 | खेल पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा20 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम के कोच वूल्मर का निधन18 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुआ पाकिस्तान17 मार्च, 2007 | खेल पहले ही मैच में पाकिस्तान धराशायी13 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||