BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 11 अप्रैल, 2007 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा वनडे को अलविदा कहेंगे
ब्रायन लारा
लारा उन खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैचों में दस हज़ार रन बनाए
विश्व कप में झटका खाने के बाद वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है.

विश्व कप के सुपर आठ मैचों में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने की वेस्टइंडीज़ की सारी उम्मीदें ख़त्म हो चुकी हैं.

हालाँकि वेस्टइंडीज़ को अभी दो मैच और खेलने हैं लेकिन उससे पहले लारा ने कह दिया है कि वो विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे.

लारा का कहना था, 'ईमानदारी से मुझे लगता है कि मेरा खेल ख़त्म हुआ और मुझे अब नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए."

उनका कहना था, "विश्व कप के बाद जून महीने में हमें इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय सिरीज़ खेलनी है और मैं बैठकर खेल देखना ज़्यादा पसंद करूंगा."

विश्व कप में अभी वेस्टइंडीज़ को बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ खेलना है.

हालाँकि 37 वर्षीय लारा ने स्पष्ट किया कि वो अपने 40वें जन्मदिन तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहना पसंद करेंगे.

उन्होंने कहा, "मैं ऐसी टीम छोड़ना चाहता था जो बेहतरीन हो. मेरी उम्मीद अब क़ायम है. अगले दोनों एकदिवसीय मैच मेरे अंतिम मैच हो सकते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट के बाद टीम कुछ सीखे और यह मेरी उम्मीद भी है."

ब्रायन लारा ने 297 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 40.60 के औसत से 10, 354 रन बनाए हैं.

1990 में पाकिस्तान के ख़िलाफ कराची में उन्होंने एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया था.

उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है 169 रन.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम उल हक भी विश्व कप में अपनी टीम के बेहद ख़राब प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>