|
लारा निराश, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में मिली लगातार तीसरी हार के बाद वेस्टइंडीज़ के सेमी फ़ाइनल में पहुँचने की उम्मीदें कम होती नज़र आ रही हैं. रविवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में वेस्टइंडीज़ को 113 रनों से हार मिली थी. ये पिछले छह दिनों में वेस्टइंडीज़ की तीसरी हार थी. पहले ऑस्ट्रेलिया, फिर न्यूज़ीलैंड और फिर श्रीलंका के हाथों मिली हार से कप्तान ब्रायन लारा काफ़ी निराश हैं. लेकिन उनका ये भी मानना है कि अभी उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म नहीं हुई हैं. लारा ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में सभी लोग निराश थे. लेकिन हम अभी भी वापसी कर सकते हैं." व्यस्त कार्यक्रम लारा ने माना कि टीम का कार्यक्रम काफ़ी व्यस्त रहा है और टीम को पिछले 10 दिनों में चार मैच खेलने पड़े हैं. उन्होंने कहा कि इस व्यस्त कार्यक्रम के कारण टीम के कई खिलाड़ी थके नज़र आ रहे थे और इसका असर मैदान पर देखने को मिला. लारा ने ख़ास तौर पर तेज़ गेंदबाज़ डेरेन पॉवेल का ज़िक्र किया और कहा कि पिछले कुछ दिनों में उनकी गेंदबाज़ी की गति में कमी आई है. विश्व कप में अभी वेस्टइंडीज़ को तीन और मैच खेलने हैं. अब उसका मैच 10 अप्रैल को दक्षिण अफ़्रीका के साथ है. इसके बाद उसे बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ खेलना है. लारा ने कहा, "हमें अपने प्रदर्शन से विश्व कप में वापसी करनी होगी और आप अभी भी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते क्योंकि कभी भी कुछ भी हो सकता है." उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम के सेमी फ़ाइनल में जाने का रास्ता बंद नहीं हुआ है. लारा ने कहा कि उनका आख़िरी सुपर-8 मैच 21 अप्रैल को इंग्लैंड के साथ है और वे चाहते हैं कि इस मैच से होकर ही उनके सेमी फ़ाइनल में जाने का रास्ता खुले. | इससे जुड़ी ख़बरें वेस्टइंडीज़ की लगातार तीसरी हार01 अप्रैल, 2007 | खेल पाकिस्तान में वूल्मर की स्मृति में सभा01 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल अकरम से तुलना ठीक नहीं: मैकग्रॉ01 अप्रैल, 2007 | खेल अशरफ़ का इस्तीफ़ा नामंज़ूर31 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द31 मार्च, 2007 | खेल मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत31 मार्च, 2007 | खेल कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास30 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||