BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेस्टइंडीज़ की लगातार तीसरी हार
सनत जयसूर्या
जयसूर्या बढ़ती उम्र के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं
सनत जयसूर्या के शतक की बदौलत विश्व कप के सुपर आठ मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को 113 रनों से हराया है जो विश्व कप मैचों में वेस्टइंडीज़ की लगातार तीसरी हार है.

सुपर आठ में वेस्टइंडीज़ को और तीन मैच खेलने हैं लेकिन अगर वो ये तीनो मैच जीतता है तो भी सेमीफाइनल में उसके पहुंचने की संभावनाएं क्षीण दिख रही हैं.

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने पचास ओवरों में पांच विकेट खोकर 303 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम मात्र 190 रन ही बना सकी.

पारी की शुरुआत करते हुए जयसूर्या ने चिरपरिचित अंदाज़ में चौके छक्के लगाए. उन्होंने 101 गेंदों मे दस चौके और चार छक्कों की मदद से 115 रन बनाए.

उनका साथ दे रहे थरंगा और उसके बाद संघकारा जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद कप्तान महेला जयवर्धने ने जयसूर्या का साथ देते हुए 82 रन बनाए.

इन दोनों बल्लेबाज़ों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 183 रन बनाए. जयवर्धने ने 113 गेदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए.

जयवर्धने के आउट होने के बाद चमारा सिल्वा और दिलशान ने ज़रुरत के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की . चमारा सिल्वा ने जहां 31 गेंदों में बिना चौकों के 23 रन बनाए वहीं दिलशान ने 32 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाए.

श्रीलंका के 303 रनों के स्कोर के जवाब मे वेस्टइंडीज़ की टीम का प्रदर्शन शुरुआत से ही ख़राब दिखा.

जहां सलामी बल्लेबाज़ गेल मात्र दस रन और ब्रैवो 21 रन ही बना सके वहीं चंद्रपॉल के अलावा कोई और बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नहीं बना पाया.

कप्तान लारा को मात्र दो रनों के निजी स्कोर पर चमंडा वास ने विकेटकीपर के हाथों कैच करा दिया और इस विकेट के गिरने के बाद कभी ऐसा नहीं लगा कि वेस्टइंडीज़ की टीम जीत सकती है.

हालांकि रामनरेश सरवन ने कोशिश की और चंद्रपाल के साथ मिलकर चौथे विकेट की साझेदारी में 92 रन जोड़े लेकिन सरवन के आउट होते ही वेस्टइंडीज़ के विकेट तेज़ी से गिरने लगे.

पूरी पारी मात्र 190 के स्कोर पर सिमट गई और श्रीलंका ने 113 रनों से जीत दर्ज़ की.

श्रीलंका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे सनत जयसूर्या जिन्होंने तीन विकेट लिए. लसिथ मलिंगा और वास को दो दो विकेट मिले.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>