|
अकरम से तुलना ठीक नहीं: मैकग्रॉ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रॉ ने कहा है कि पाकिस्तान के वसीम अकरम सर्वकालीन महान गेंदबाज़ों में से एक रहे हैं और अकरम के साथ उनकी तुलना ठीक नहीं हैं. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विश्व कप के मैच में ग्लेन मैकग्रॉ ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम था. वसीम अकरम ने विश्व कप में 55 विकेट लिए थे. लेकिन मैकग्रॉ के खाते में अब 57 विकेट हैं. मैकग्रॉ ने वसीम अकरम की जम कर तारीफ़ की और कहा, "वसीम अकरम सर्वकालीन महान गेंदबाज़ों में से एक हैं. नई गेंद से अकरम ने बेहतरीन स्विंग गेंदबाज़ी की. वे पुरानी गेंदों से भी ख़तरनाक गेंदबाज़ी करते थे." हालाँकि उन्होंने इस पर ख़ुशी जताई कि उनके रिकॉर्ड को तोड़ना उनके लिए ख़ास मायने रखता है. सैंतीस वर्षीय ग्लेन मैकग्रॉ का यह चौथा विश्व कप है. इससे पहले के तीन विश्व कपों में उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व किया है. मैकग्रॉ ने कहा कि उनका इस रिकॉर्ड को तोड़ना तो अहम है लेकिन इसका एक अन्य पहलू भी है. 'अन्य पहलू' उन्होंने कहा, "इस सिक्के का दूसरा पहलू ये है कि अगर आप ज़्यादा समय तक खेलते हैं तो आप रिकॉर्ड तो तोड़ते ही हैं. शायद मैं भी कुछ ज़्यादा समय से खेल रहा हूँ."
वैसे मैकग्रॉ ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वे विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मैकग्रॉ ने 124 टेस्ट मैच खेले हैं और 563 विकेट लिए हैं. अपनी गति से ज़्यादा सटीक गेंदबाज़ी के लिए चर्चित मैकग्रॉ ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में नई गेंद से गेंदबाज़ी की थी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने संकेत दिया है कि विश्व कप के अगले मैचों में मैकग्रॉ गेंदबाज़ी की शुरुआत कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत31 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द31 मार्च, 2007 | खेल पाकिस्तानी मीडिया पर जमकर बरसे इंज़ी31 मार्च, 2007 | खेल तेंदुलकर क्रिकेट को अलविदा कहें: चैपल30 मार्च, 2007 | खेल कुंबले ने वनडे से लिया संन्यास30 मार्च, 2007 | खेल इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया30 मार्च, 2007 | खेल बॉब वूल्मर का अंतिम इंटरव्यू29 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया29 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||