BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 मार्च, 2007 को 22:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया
एंड्र्यू फ्लिंटॉफ
फ्लिंटाफ ने चार विकेट लिए और बल्ले से भी योगदान दिया
इंग्लैंड ने आयरलैंड को 48 रन से हराकर विश्व कप के सुपर आठ वर्ग में अपनी पहली जीत दर्ज़ की लेकिन इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है.

इंग्लैंड ने आयरलैंड के साथ खेलते हुए पहले बल्लेबाज़ी की और सात विकेट पर 266 रनों का ही स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब मे आयरलैंड की टीम ने 218 रन बनाए.

स्कोर से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आयरलैंड ने कड़ा संघर्ष किया और इंग्लैंड का प्रदर्शन कैसा रहा .

हालांकि एंड्रयू फ़्लिंटाफ ने 43 रन देकर चार विकेट लिए और आयरलैंड की किसी उलटफेर की संभावनाओं पर विराम लगा दिया लेकिन आयरलैंड की तरफ से निएल ओ ब्रायन ने 88 गेदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की ओर से पॉल कॉलिंगवुड ने तीन छक्कों की मदद से 90 रन बनाए जबकि फ़्लिंटाफ ने 43 और केविन पीटरसन ने 48 रनों का योगदान दिया.

आयरलैंड के ख़िलाफ प्रशंसकों को उम्मीद थी कि इंग्लैंड की टीम बड़ी जीत दर्ज़ करेगी और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन सौ का आकड़ा पार करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कॉलिंगवुड और फ्लिंटाफ के बीच 81 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके अलावा कोई और खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं कर सका.

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम की शुरुआत ख़राब रही और छह रन के स्कोर पर ही पहला विकेट ब्रे के रुप में गिरा जबकि 11 रन के स्कोर पर मोर्गन आउट हो गए.

इसके बाद ब्रायन ने पोटरफील्ड के साथ मिलकर लंबी साझेदारी की और तीसरा विकेट गिरा 72 रनों के स्कोर पर.

ब्रायन के अलावा व्हाइट ने संघर्ष किया और 38 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>