|
पीटरसन वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के केविन पीटरसन एक दिवसीय मैचों के लिए आई आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज़ बन गए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर है. पहले दस पायदानों में केवल एक भारतीय बल्लेबाज़ का नाम है. महेंद्र सिंह धोनी पाँचवे नंबर पर है. अब तक नंबर एक रहे माइक हसी तीसरे नंबर पर खिसक गए है. मार्क ट्रेस्कॉथिक और ऐलन लैंब के बाद केविन पीटरसन इंग्लैंड के तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो वनडे मैचों में पहली पायदान पर पहुँचे हैं.
26 वर्षीय पीटरसन की विश्व कप में औसत 60.50 है. ग्रुप मैचों में उन्होंने न्यूज़ीलैंड और कीनिया के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाए थे. उधर एक दिवदीय मैंचों में गेंदबाज़ी में दक्षिण अफ़्रीका के शॉन पॉलोक पहली रैंकिंग पर बने हुए हैं. लेकिन न्यूज़ीलैंड के शेन बॉंड तीन पायदानों की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. जबकि श्रीलंका के मुरलीधरन विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दसवें से तीसरे नंबर पर आ गए हैं.विश्व कप में अब तक वे छह विकेट ले चुके हैं. पहले दस गेंदबाज़ों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. ऑल राउंडरों की सूची में भी शॉन पॉलोक अव्वल हैं. वहीं वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल दूसरे और इंग्लैंड के एंड्रयू फ़्लिटॉफ़ तीसरे स्थान पर हैं. टेस्ट मैचों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉंटिंग शीर्ष बल्लेबाज़ और श्रीलंका के मुरलीधरन शीर्ष गेंदबाज़ हैं. भारत के राहुल द्रविड़ बल्लेबाज़ों में आंठवें नंबर पर हैं जबकि अनिल कुंबले गेंदबाज़ों में तीसरे स्थान पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें वूल्मर का हत्यारा स्थानीय नहीं:पुलिस26 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मैच जीते18 मार्च, 2007 | खेल विश्व चैम्पियन परास्त, इंग्लैंड को ख़िताब11 फ़रवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल पीटरसन की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया हारा19 जून, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||