|
मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के ख़िलाफ सुपर आठ के मैच में जहां ग्लेन मैकग्रा ने विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ा वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से आसान जीत भी दर्ज़ की. बारिश से बाधित यह मैच 22-22 ओवरों का ही हुआ. तेज़ गेंदबाज़ मैकग्रा ने अपने पहले तीन ओवरों में दो विकेट लिए और फिर बाद में एक विकेट लेकर वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ा. अकरम ने विश्व कप के मैचों में 55 विकेट लिए थे. अब 56 विकेट के साथ मैकग्रा शीर्ष पर हैं. वर्षा के कारण सुपर आठ का यह मैच पांच घंटे की देरी से शुरु हुआ और नियमों के अनुसार ओवरों की संख्या घटाकर 22-22 कर दी गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन बनाए जिसमें मशरफ मोर्तज़ा का सर्वाधिक स्कोर रहा 17 गेंदों में 25 रन. मोर्तज़ा के अवाला सकीबुल हुसैन ने 25 और हबीबुल बशर ने 24 रनों की पारियां खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर मैकग्रा ने तीन , ब्रैकन ने दो और साइमन टैट ने एक विकेट लिया. 104 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक शुरुआत की और एडम गिलक्रिस्ट ने एकदिवसीय मैचों में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर मैथ्यू हेडन भी डटे रहे और 14 वें ओवर में तीन छक्के लगाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगा दी. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश जीता, भारत विश्व कप से बाहर25 मार्च, 2007 | खेल बल्लेबाज़ी कर रही है वेस्टइंडीज़ की टीम27 मार्च, 2007 | खेल सुपर-8 मुकाबले में आज दो मैच27 मार्च, 2007 | खेल रोमांचक मैच में दक्षिण अफ़्रीका की जीत28 मार्च, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज़ को हराया28 मार्च, 2007 | खेल न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराया29 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||