BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 31 मार्च, 2007 को 22:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैकग्रा का रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया की जीत
ग्लेन मैकग्रा
37 वर्षीय मैकग्रा के लिए यह विश्व कप संभवत अंतिम ही होगा
बांग्लादेश के ख़िलाफ सुपर आठ के मैच में जहां ग्लेन मैकग्रा ने विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ा वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से आसान जीत भी दर्ज़ की.

बारिश से बाधित यह मैच 22-22 ओवरों का ही हुआ.

तेज़ गेंदबाज़ मैकग्रा ने अपने पहले तीन ओवरों में दो विकेट लिए और फिर बाद में एक विकेट लेकर वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ा.

अकरम ने विश्व कप के मैचों में 55 विकेट लिए थे. अब 56 विकेट के साथ मैकग्रा शीर्ष पर हैं.

वर्षा के कारण सुपर आठ का यह मैच पांच घंटे की देरी से शुरु हुआ और नियमों के अनुसार ओवरों की संख्या घटाकर 22-22 कर दी गई.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 104 रन बनाए जिसमें मशरफ मोर्तज़ा का सर्वाधिक स्कोर रहा 17 गेंदों में 25 रन.

मोर्तज़ा के अवाला सकीबुल हुसैन ने 25 और हबीबुल बशर ने 24 रनों की पारियां खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर मैकग्रा ने तीन , ब्रैकन ने दो और साइमन टैट ने एक विकेट लिया.

104 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक शुरुआत की और एडम गिलक्रिस्ट ने एकदिवसीय मैचों में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया.

दूसरे छोर पर मैथ्यू हेडन भी डटे रहे और 14 वें ओवर में तीन छक्के लगाकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगा दी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>