|
सुपर-8 मुकाबले में आज दो मैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ल्ड कप के सुपर-8 दौर के दो मैच बुधवार को खेले जा रहे हैं. मंगलवार वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हुआ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था. वेस्टइंडीज़ की टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के विशाल 332 रन के स्कोर का जवाब देने की कोशिश कर रही है. दूसरी ओर, श्रीलंका का मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम से हो रहा है. श्रीलंका की टीम भारत को हराकर सुपर-8 दौर में पहुँची है. आगे का स्वरूप सुपर-8 में हर टीम बाकी सभी टीमें के ख़िलाफ़ कुल छह मैच खेलेगी-सिवाय उस टीम के जिसके ख़िलाफ़ वो पहले ही ग्रुप मैच में खेल चुकी है. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमों को ग्रुप मैचों में जितने अंक मिले हैं, वो सुपर-8 में भी उनके खाते में जुड़ जाएँगे. सुपर-8 की चार शीर्ष टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुँचेंगी. सुपर-8 में वरीयता ग्रुप मैचों की तरह ही दी गई है. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमें: श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और बांग्लादेश |
इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग को टीम से हटाने की मांग18 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||