BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 मार्च, 2007 को 22:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोमांचक मैच में दक्षिण अफ़्रीका की जीत
लांगेवेल्ट
लांगेवेल्ट ने पाँच विकेट चटकाकर श्रीलंका की पारी 209 रनों पर ही समेट दी
सुपर-8 का दूसरा मैच विश्वकप क्रिकेट-2007 का अब तक के सबसे रोमांचक मैच था.

मलिंगा ने जब विकेट लेना शुरु किया और एक के बाद एक चार गेंदों में चार विकेट ले लिए तो लगा कि मैच दक्षिण अफ़्रीका के हाथों से फिसल ही गया.

लेकिन आख़िर दक्षिण अफ़्रीका ने मैच एक विकेट से जीत ही लिया.

इससे पहले सीके लांगेवेल्ट ने पाँच विकेट लेकर श्रीलंका की पारी को 209 रनों पर समेट दिया था. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी घोषित किया गया.

उन्होंने अपने दस ओवरों में 39 रन देकर पाँच विकेट लिए.

श्रीलंका की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और उसके पहले पाँच विकेट 98 रनों के भीतर ही गिर गए थे.

दिलशान के 58 और अरनॉल्ड के 50 रनों के अलावा किसी ने भी रन नहीं जुटाए. संगकारा भी सिर्फ़ 28 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए थे.

रोमांचक मैच

दक्षिण अफ़्रीका ने भी शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसका पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया था जब विलर्स को वास ने बोल्ड कर दिया था.

लेकिन इसके बाद पारी संभल गई और दूसरा विकेट 95 और तीसरा 160 रनों के स्कोर पर गिरा.

मलिंगा
मलिंगा ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर पासा ही पलट दिया था

दक्षिण अफ़्रीका की ओर से कालिस ने सबसे अधिक 86 रन बनाए.

एक समय था जब खेल का 45 वाँ ओवर चल रहा था और दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर था 206 रनों पर पाँच विकेट.

लग रहा था कि इस खेल में हार-जीत का कोई रोमांच ही नहीं रहा. 30 गेंदों में चार रनों की ज़रुरत थी.

लेकिन तभी मलिंगा की गेंदों ने कमाल दिखाना शुरु किया और ओवर की दो आख़िरी गेंदों पर उन्होंने पोलॉक और हॉल को पेवेलियन भेज दिया.

स्कोर हो गया 206 रनों पर ही सात विकेट.

वास की गेंद पर एक रन और जुड़े लेकिन मलिंगा फिर आए तो उन्होंने कालिस का विकेट लेकर हैट्रिक बनाई और फिर अगली ही गेंद पर नतिनी को क्लीन बोल्ड कर सनसनी फ़ैला दी.

लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर मलिंगा ने दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों का चैन छीन लिया.

दो रन बनाने थे और गेंदों की संख्या कम होती जा रही थी. एक ही विकेट हाथ में था. आख़िर पीटरसन ने चार रन लेकर दक्षिण अफ़्रीका को जीत दिलाई.

एक आसान सा दिख रहा मैच बेहद रोमाँचक मोड़ पर जाकर ख़त्म हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>