|
लारा ने माना, मिलेगी कड़ी चुनौती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दौरे पर आए वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने अपनी टीम को सावधान करते हुए कहा है कि उन्हें मेजबानों से कड़ी चुनौती मिलेगी. वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रविवार को नागपुर में खेला जाना है और वेस्टइंडीज़ की टीम यहाँ पहुँच गई है. नागपुर पहुँचने के बाद लारा का कहना था कि भारतीय टीम विश्व कप शुरू होने से पहले एकदिवसीय मैचों में अपना पुराना फॉर्म पाने की हर संभव कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, "हमें इस सिरीज़ में भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी. वे दक्षिण अफ़्रीका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और डीएलएफ़ कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद दोबारा मैदान पर होंगे. मुझे पता है वे जीतने के लिए कितने लालायित हैं." लारा ने माना कि इस बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के साथ पुराना हिसाब बराबर करने की नीयत से मैदान पर उतरेगी. ग़ौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले आठ वनडे मैचों में से छह में वेस्टइंडीज़ को कामयाबी मिली है. इस सफलता से वेस्टइंडीज़ को भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में मदद मिलेगी, इसे लारा भी मानते हैं. वो कहते हैं, "ये महत्वपूर्ण है कि हम इसे बनाए रखें. हम भारत पर हावी होने की कोशिश करेंगे." लारा ने कहा कि रामनरेश सरवन और कोरी कॉलिमोर के टीम में नहीं होने से नए खिलाड़ियों को विश्व कप में स्थान बनाने का मौका मिलेगा. पहली बार भारत के दौरे पर आए रेयाद एमरित और टीम में दोबारा जगह पाने में सफल रहे ड्वेन स्मिथ से लारा को काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को इस सिरीज़ में अपने आपको साबित करने का मौका मिलेगा. इस बीच मध्यक्रम में आकर ज़ोरदार स्ट्रोक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि वो जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे. युवराज सिंह पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण कारण टीम से बाहर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत दौरे पर नहीं आएँगे सरवन13 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल टीम में वापसी के लिए तैयार हैं युवराज11 जनवरी, 2007 | खेल भारतीय मूल के रवींद्र इंग्लैंड टीम में14 जनवरी, 2007 | खेल 'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'07 जनवरी, 2007 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत06 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||