BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 जनवरी, 2007 को 19:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लारा ने माना, मिलेगी कड़ी चुनौती
लारा
लारा का कहना है कि भारतीय टीम विश्व कप से पहले फॉर्म पाने की कोशिश करेगी
भारत के दौरे पर आए वेस्टइंडीज़ के कप्तान ब्रायन लारा ने अपनी टीम को सावधान करते हुए कहा है कि उन्हें मेजबानों से कड़ी चुनौती मिलेगी.

वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रविवार को नागपुर में खेला जाना है और वेस्टइंडीज़ की टीम यहाँ पहुँच गई है.

नागपुर पहुँचने के बाद लारा का कहना था कि भारतीय टीम विश्व कप शुरू होने से पहले एकदिवसीय मैचों में अपना पुराना फॉर्म पाने की हर संभव कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, "हमें इस सिरीज़ में भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी. वे दक्षिण अफ़्रीका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और डीएलएफ़ कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद दोबारा मैदान पर होंगे. मुझे पता है वे जीतने के लिए कितने लालायित हैं."

 हमें इस सिरीज़ में भारत से कड़ी चुनौती मिलेगी. वे दक्षिण अफ़्रीका, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और डीएलएफ़ कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद दोबारा मैदान पर होंगे. मुझे पता है वे जीतने के लिए कितने लालायित हैं
ब्रायन लारा

लारा ने माना कि इस बार भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ के साथ पुराना हिसाब बराबर करने की नीयत से मैदान पर उतरेगी. ग़ौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच हुए पिछले आठ वनडे मैचों में से छह में वेस्टइंडीज़ को कामयाबी मिली है.

इस सफलता से वेस्टइंडीज़ को भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में मदद मिलेगी, इसे लारा भी मानते हैं. वो कहते हैं, "ये महत्वपूर्ण है कि हम इसे बनाए रखें. हम भारत पर हावी होने की कोशिश करेंगे."

लारा ने कहा कि रामनरेश सरवन और कोरी कॉलिमोर के टीम में नहीं होने से नए खिलाड़ियों को विश्व कप में स्थान बनाने का मौका मिलेगा.

पहली बार भारत के दौरे पर आए रेयाद एमरित और टीम में दोबारा जगह पाने में सफल रहे ड्वेन स्मिथ से लारा को काफी उम्मीदे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को इस सिरीज़ में अपने आपको साबित करने का मौका मिलेगा.

इस बीच मध्यक्रम में आकर ज़ोरदार स्ट्रोक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि वो जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे. युवराज सिंह पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण कारण टीम से बाहर हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>