|
भारत दौरे पर नहीं आएँगे सरवन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ टीम में मध्यक्रम की जान कहे जाने वाले रामनरेश सरवन भारत के ख़िलाफ़ चार एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में नहीं खेलेंगे. उनके पैर में चोट है और इस कारण वे भारत दौरे पर नहीं आ रहे हैं. वेस्टइंडीज़ की टीम चार एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ के लिए भारत आ रही है. पहला वनडे मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा. पाकिस्तान दौरे के क्रम में सरवन को पैर में चोट लग गई थी और अभी तक उनकी चोट में सुधार नहीं हुआ है.
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे के लिए ब्रायन लारा की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. भारत दौरे के लिए घोषित टीम में ड्वेन स्मिथ और तेज़ गेंदबाज़ कोरी कोलीमोर भी नहीं शामिल हैं. इस टीम में ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के रेयाद एमरित को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन स्मिथ और ऑल राउंडर डेरेन सैमी को भी शामिल किया गया है. साथ ही विश्व कप के लिए भी 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है, जिसमें पाँच नए चेहरे शामिल हैं. भारत दौरे पर जाने वाली वेस्टइंडीज़ की टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), इयन ब्रैडशॉ, ड्वेन ब्रैवो, शिवनारायण चंद्रपॉल, रेयाद एमरित, क्रिस गेल, रुनाको मॉर्टन, डेरेन पॉवेल, दिनेश रामदीन, मर्लॉन सैमुएल्स, डेरेन सैमी, लेंडल सिमंस, डेवॉन स्मिथ और जेरोम टेलर. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली की वनडे टीम में वापसी, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल क्या इंग्लैंड के कोच बनेंगे शेन वॉर्न?08 जनवरी, 2007 | खेल शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल 'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'07 जनवरी, 2007 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत06 जनवरी, 2007 | खेल शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||