BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 09 अप्रैल, 2007 को 16:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सचिन की आलोचना पर बोले ब्रेट ली
ब्रेट ली
ली घायल होने के कारण विश्व कप से बाहर हैं
विश्व कप में भारत के ख़राब प्रदर्शन के बाद एक ओर जहाँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने सचिन तेंदुलकर को संन्यास की सलाह दे डाली तो ऑस्ट्रेलिया के ही ब्रेट ली सचिन के बचाव में आ गए हैं.

ब्रेट ली ने कहा कि सचिन को 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहिए और संन्यास लेने के लिए उन पर दबाव नहीं बनाना चाहिए. ब्रेट ली इस समय नई दिल्ली में है. चोट के कारण वे विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं.

पत्रकारों के साथ बातचीत में ब्रेट ली ने सचिन का बचाव किया और कहा, "सचिन के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है. लेकिन मेरा मानना है कि ये ऐसा विषय है जिस पर ख़ुद वे ही फ़ैसला कर सकते हैं."

बेमानी है दबाव

ली इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि उन्हें सचिन को खेलते देखना बहुत अच्छा लगता है और वे चाहते हैं कि सचिन और ज़्यादा समय तक खेलें.

सचिन तेंदुलकर की काफ़ी आलोचना हो रही है

विश्व कप में भारत सुपर-8 में नहीं पहुँच पाया था. जिसके बाद सचिन तेंदुलकर की जम कर आलोचना हुई थी. इयन चैपल ने उन्हें संन्यास की सलाह दी तो माइक अथर्टन ने उन्हें कॉमिक हीरो की संज्ञा दे डाली.

लेकिन ब्रेट ली का मानना है कि सचिन पर इस तरह का दबाव बनाना बेमानी है. ब्रेट ली टाइमैक्स घड़ियों के प्रचार के लिए नई दिल्ली आए हुए हैं. ऐड़ी की चोट के कारण वे इस विश्व कप में नहीं खेल पा रहे हैं जिसका उन्हें काफ़ी मलाल भी है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो महीने में वे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगेंगे. ली ने कहा, "टीवी के आगे बैठकर मैच देखना काफ़ी निराशाजनक होता है. लेकिन मेरी चोट में सुधार हो रहा है और जल्द ही मैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी करूँगा."

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन के बारे में ब्रेट ली ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि टीम अपने ख़िताब की रक्षा करेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>