BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 अप्रैल, 2007 को 10:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया
रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने मैनेजर पद का प्रस्ताव स्वीकार किया
भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय टीम के मैनेजर का पद स्वीकार कर लिया है. हालाँकि उन्हें यह पद सिर्फ़ बांग्लादेश दौरे के लिए दिया गया है.

रवि शास्त्री मैनेजर के साथ-साथ वे कोच की भूमिका भी निभाएँगे. विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

ख़राब प्रदर्शन का आकलन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हुई है.

शुक्रवार को ही रवि शास्त्री को बोर्ड ने यह प्रस्ताव दिया था. 44 वर्षीय रवि शास्त्री ने इस प्रस्ताव पर अपना रुख़ स्पष्ट करने के लिए एक दिन का समय मांगा था.

रवि शास्त्री अभी स्पोर्ट्स टीवी चैनल ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस प्रस्ताव पर आश्चर्य हुआ था. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वे भूमिका से भागना नहीं चाहते.

रवि शास्त्री ने कहा, "अगर आप भारतीय क्रिकेट की स्थिति देखेंगे तो मुझे यही लगता था कि मैं भी इसके लिए खड़ा होऊँ और मेरी बात भी सुनी जाए."

रवि शास्त्री भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं और 3830 रन बनाए हैं. उन्होंने 151 टेस्ट विकेट भी लिए. 19 वर्ष में अरना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले रवि शास्त्री ने भारत की ओर से 150 वनडे मैच भी खेले.

चैपल की अस्पताल से छुट्टी

अगले महीने भारतीय टीम बांग्लादेश जा रही है जहाँ उसे तीन एक दिवसीय मैच और दो दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

चैपल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है

बीसीसीआई का कहना है कि रवि शास्त्री को अंतरिम मैनेजर बनाया गया है. बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेग चैपल का उत्तराधिकारी चुनने के लिए थोड़ा समय चाहिए इसलिए ये व्यवस्था की गई है.

बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक़ टीम के लिए एक गेंदबाज़ी कोच और फ़ील्डिंग कोच भी चुनने पर चर्चा चल रही है. शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने ग्रेग चैपल के काम की प्रशंसा की थी.

बोर्ड ने एक बयान जारी करके यह भी कहा था कि चैपल को कोई भूमिका दी जा सकती है. लेकिन इस बारे में कोई ठोस बात अभी तक सामने नहीं आई है.

इस बीच ग्रेग चैपल को थोड़ी तबीयत ख़राब होने के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कुछ टेस्ट के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. बाद में चैपल ने भी एक बयान जारी करके बताया है कि वे नियमित जाँच के लिए बांबे अस्पताल गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>