|
बीसीसीआई की बैठक का पूरा वक्तव्य | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की कार्यकारी समिति की छह और सात अप्रैल 2007 को हुई बैठक हुई जिसमें लिए गए फ़ैसलों के बारे में बीसीसीआई के मानद सचिव निरंजन शाह ने जानकारी दी. इसलिए लिए एक वक्तव्य जारी किया गया जिसका हूबहू विवरण यहाँ दिया जा रहा है - 1. घरेलू क्रिकेट को सुधारने और उसे मज़बूत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे कि टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले खिलाड़ी ईरानी, दिलीप, चैलेंजर और रणजी ट्रॉफ़ी के कुछ मैचों में भी खेलें. 2. तमाम क्रिकेट एसोसिएशनों को निर्देश दिया जाएगा कि वे घरेलू टूर्नामेंटों के लिए तेज़ और दमदार विकेट तैयार करें. 3. बीसीसीआई ईरानी ट्रॉफ़ी, दिलीप ट्रॉफ़ी, देवधर ट्रॉफ़ी, रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल और एक दिवसीय नॉकआउट मैचों के लिए स्थानों का निर्धारण करेगी. 4.यह फ़ैसला किया गया कि बीसीसीआई से संबद्ध सबी इकाइयाँ अप्रैल 2009 तक राज्य स्तर पर अपनी अकादमियाँ शुरू करें. ये अकादमियाँ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ जुड़ी हुई होंगी ताकि कोचिंगा में एकरूपता बरक़रार रखी जा सके. 5. सीनियर और जूनियर चयन समितियों में मौजूदा आंचलिक प्रतिनिधित्व को समाप्त करने का फ़ैसला किया गया है. बीसीसीआई चयनकर्ताओं को पूर्ण काल के आधार पर चुनेगा और इसके लिए खिलाड़ियों के अनुभव के आधार पर चयन प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी. उन्हें अच्छा वेतन और भत्ते दिए जाएंगे और दो साल के लिए उनकी नियुक्ति होगी. बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नियुक्ति के बारे में इस फ़ैसले को प्रभाव में लाने के लिए संविधान में भी ज़रूरी संशोधन करेगी. 6. अंडर-19 और इंडिया-ए टीमों को नियमित रूप से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ खेलने के लिए भेजा जाएगा. 7.कार्यकारी समिति ने चयन समिति को निर्देश दिया है कि एक अनुभवी कप्तान के नेतृत्व में एक युवा टीम बांग्लादेश भेजी जाए. चयन समिति ने समुचित विचार विमर्श के बाद राहुल द्रविड़ को बांग्लादेश, आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए कप्तान चुना है. 8. बीसीसीआई दो साल के लिए भारतीय टीम का एक स्थाई मैनेजर नियुक्त करेगी. दो साल के लिए एक मीडिया मैनेजर भी नियुक्त किया जाएगा. 9. सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने मीडिया में जो टिप्पणी की हैं उनके बारे में स्पष्टीकरण के लिए बीसीसीआई के संविधान के नियम 38 के तहत नोटिस जारी किए जाएंगे. 10. खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुपात में धनराशि देने का फ़ैसला किया गया और मौजूद व्यवस्था को बंद किया जा रहा है. इसके अलावा ये नियम भी खिलाड़ियों के अनुबंध का हिस्सा बनेंगे
11. बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एक क्रिकेट सलाहकार समिति बनाने का फ़ैसला किया है जिसमें पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, मंसूर अली ख़ान पटौदी, चंदू बोर्ड, रवि शास्त्री, कृष्णामचारी श्रीकांत और एस वेंकटराघवन शामिल होंगे. इस समिति के अध्यक्ष बोर्ड के चेयरमैन शरद पवार ही होंगे और बोर्ड के बाक़ी पदाधिकारी भी इस समिति में शामिल रहेंगे. 12. बोर्ड की कार्यकारी समिति में रवि शास्त्री को बांग्लादेश के दौरे के लिए टीम का मैनेजर बनाने का फ़ैसला किया गया है. बांग्लादेश दौरे के लिए वेंकटेश प्रसाद को गेंदबाज़ी कोच और रोबिन सिंह फ़ील्डिंग कोच होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें बोर्ड के कड़े फ़ैसले, लेकिन द्रविड़ की कप्तानी बची07 अप्रैल, 2007 | खेल शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर मामले पर आपात बैठक06 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||