|
कड़े फ़ैसले, लेकिन द्रविड़ की कप्तानी बची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के आकलन के लिए बुलाई गई बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कड़ा रुख़ अपनाते हुए खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द करने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने कहा है कि खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर पैसे मिलेंगे. इतना ही नहीं बोर्ड ने ग्रेग चैपल के मामले पर मीडिया से बात करने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को नोटिस जारी करने का फ़ैसला किया है. मैच फ़ीस पर भी बोर्ड ने कड़ा रुख़ अपनाया है और फ़ीस की राशि कम कर दी है. बोर्ड ने ग्रेडिंग सिस्टम ख़त्म करने की घोषणा की है. पहले बोर्ड ने ए, बी, सी तीन ग्रेड रखे थे जिस आधार पर खिलाड़ियों को पैसे मिलते थे. खिलाड़ियों के विज्ञापन करने पर भी लगाम लगाई गई है. बोर्ड का कहना है कि खिलाड़ी अब एक साल में अधिकतम तीन विज्ञापन कर सकते हैं और इसके लिए भी उन्हें पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी. कप्तानी क़ायम दो दिनों तक चली बैठक के बाद रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम मैनेजर बनाया गया है जबकि राहुल द्रविड़ की कप्तानी बरकरार रखी गई है. उन्हें बांग्लादेश, इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे तक के लिए कप्तान बनाया गया है.
वेंकटेश प्रसाद को टीम के लिए गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है. जबकि रॉबिन सिंह फ़ील्डिंग कोच बनाए गए हैं. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोर्ड के कोषाध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा कि चयन समिति को निर्देश दिया गया है कि वे बांग्लादेश दौरे के लिए युवा टीम का चयन करें. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि अनुभवी कप्तान के नेतृत्व में युवा टीम बांग्लादेश भेजी जाए. द्रविड़ को कप्तान बनाए रखकर हम ये संदेश देना चाहते हैं कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं." क्रिकेट बोर्ड ने ज़ोन के आधार पर होने वाली चयन प्रक्रिया को भी ख़त्म करने का फ़ैसला किया है. श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड की बैठक में इस पर निराशा थी कि भारत विश्व कप में इतनी जल्दी बाहर हो गया. उन्होंने कहा कि कप्तान द्रवि़ड़ और ग्रेग चैपल ने स्वीकार किया है कि पूरी टीम इस हार के लिए ज़िम्मेदार है. श्रीनिवासन ने कहा, "हमें निराशा तो है लेकिन हमें आगे भी बढ़ना है. हमें पूरा भरोसा है कि टीम भविष्य में अच्छा करेगी. आख़िरकार ये खेल है और खेल में हार-जीत तो होती ही रहती है." | इससे जुड़ी ख़बरें बीसीसीआई की बैठक का पूरा वक्तव्य07 अप्रैल, 2007 | खेल शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर मामले पर आपात बैठक06 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||