|
व्हाटमोर मामले पर आपात बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश के कोच डेव व्हाटमोर के मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले सप्ताह एक आपात बैठक बुलाई है. दरअसल गुरुवार को मीडिया में व्हाटमोर का ये बयान आया था जिसमें उन्होंने भारतीय टीम का क्रिकेट कोच बनने को लेकर उत्सुकता दिखाई थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के महासचिव महबूब अनाम ने कहा, "हमने 10 अप्रैल को बोर्ड की आपात बैठक बुलाई है जिसमें हम डेव व्हाटमोर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे." उन्होंने कहा कि बैठक से पहले डेव व्हाटमोर से मीडिया में आए उनके साक्षात्कार के बारे में बातचीत की जाएगी. ग्रेग चैपल के इस्तीफ़े के बाद डेव व्हाटमोर भारतीय टीम के कोच बनने के दावेदार माने जा रहे हैं. डेव व्हाटमोर बांग्लादेश से पहले श्रीलंका के कोच रह चुके हैं. उनके कोच रहते ही श्रीलंका ने 1996 में विश्व कप का ख़िताब जीता था. इस विश्व कप के बाद बांग्लादेश के साथ डेव व्हाटमोर का अनुबंध ख़त्म हो रहा है. योगदान बांग्लादेश की टीम इस समय विश्व कप खेल रही है और भारत को हराकर उसने सुपर-8 में जगह बनाई जबकि इसी हार के कारण भारतीय टीम ग्रुप स्टेज़ से ही बाहर हो गई. जिसके बाद ग्रेग चैपल को इस्तीफ़ा तक देना पड़ा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के महासचिव महबूब अनाम ने माना कि बांग्लादेश के सुपर-8 में पहुँचने के पीछे व्हाटमोर का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा, "हमने सुपर-8 में पहुँचने का लक्ष्य रखा था. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और कोच ने भी." महबूब अनाम बांग्लादेश के जाने-माने उद्योगपति हैं और व्हाटमोर को कोच बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी. उन्होंने स्वीकार किया कि व्हाटमोर के अधीन बांग्लादेश की टीम ने अच्छी प्रगति की है और अब टीम पहले वाली नहीं रही. स्थानीय मीडिया के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड व्हाटमोर को कोच के रूप में रखना चाहता है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन के रिटायरमेंट पर तेज़ हुई बहस01 अप्रैल, 2007 | खेल आज वेस्टइंडीज़ रवाना होगी टीम इंडिया28 फ़रवरी, 2007 | खेल 'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी'27 फ़रवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||