|
शास्त्री चाहते हैं, खिलाड़ी ख़ुश रहें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के नए मैनेजर रवि शास्त्री चाहते हैं कि खिलाड़ी फिर से खेल का आनंद उठाना शुरू करें. रवि शास्त्री ने कहा,'' मेरी कोशिश होगी कि भारतीय टीम खुश नज़र आए.'' उनका कहना था,'' पिछले तीन-चार महीनों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने से मुझे ऐसा लगा है कि जैसे वे नौ से पाँच बजे तक की नौकरी कर रहे हों.'' शास्त्री का कहना था, '' उनके कंधों पर बहुत उम्मीदों का बहुत भार है. मैं उनसे यह कहना चाहता हूँ कि यह खेल है और उन्हें इसका आनंद उठाना चाहिए.'' रवि शास्त्री अभी स्पोर्ट्स टीवी चैनल ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स से जुड़े हुए हैं और हाल में बीसीसीआई ने उन्हें बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय टीम का मैनेजर बनाया है. रवि शास्त्री भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने 80 टेस्ट मैच खेले हैं और 3830 रन बनाए हैं. उन्होंने 151 टेस्ट विकेट भी लिए हैं. उन्नीस वर्ष की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय कैरियर शुरू करने वाले रवि शास्त्री ने भारत की ओर से 150 वनडे मैच खेले हैं. उनका कहना था,'' मुझे चुनौती पसंद है. मैं चुनौतियों से मुँह नहीं मोड़ता और ख़ासकर जब उससे कोई मदद मिलती हो.'' शास्त्री बांग्लादेश के लिए युवा भारतीय टीम चाहते हैं. उनका कहना है,'' भारतीय टीम अगले 12 महीने में बहुत क्रिकेट खेलेगी और यदि आप युवाओं को अवसर देना चाहते हैं तो जल्दी दें.'' शास्त्री ने इस बात की भी पुष्टि की कि वो इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम के मैनेजर नहीं होंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल विज्ञापन मसले पर क्रिकेटरों को राहत!09 अप्रैल, 2007 | खेल बीसीसीआई की बैठक का पूरा वक्तव्य07 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल व्हाटमोर नया कोच बनने को उत्सुक05 अप्रैल, 2007 | खेल कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||