|
भारतीय टीम के लिए मुंबई में बैठक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के लिए शुक्रवार को खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. टीम के चयन के लिए चयनकर्ताओं की मुंबई में बैठक हो रही है जिसके बाद टीम की घोषणा की जाएगी. टीम के मैनेजर रवि शास्त्री ने बांग्लादेश दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिए जाने की वकालत की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी युवा खिलाड़ियों चुनने की बात कही है. प्रेक्षकों का मानना है कि विश्व कप में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन और कोच ग्रेग चैपल की विदाई के बाद चयनकर्ताओं का काम आसान नजर नहीं आ रहा है. चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर और उनके साथी वेंकटपति राजू, भूपिंदर सिंह, संजय जगदाले और रंजीब बिस्वाल टीम का चयन करेंगे. द्रविड़ को बांग्लादेश, इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान चुना गया है जबकि रवि शास्त्री इस दौरे के लिए मैनेजर नियुक्त किए गए हैं. सभी की निगाहें सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर जैसे खिलाड़ियों पर लगी हैं कि ये खिलाड़ी टीम में जगह बना पाते हैं अथवा नहीं. माना जा रहा है कि अधिकांश बदलाव एकदिवसीय टीम में किए जाने की संभावना है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोच के सवाल उठाने से ठेस पहुँची: सचिन04 अप्रैल, 2007 | खेल भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने इस्तीफ़ा दिया04 अप्रैल, 2007 | खेल बीसीसीआई ने मामला रफ़ा-दफ़ा किया15 अप्रैल, 2007 | खेल 'नोटिस का जवाब भेजा, माफ़ी नहीं मांगी'14 अप्रैल, 2007 | खेल 'विश्व कप के बाद कोच की तलाश'15 अप्रैल, 2007 | खेल 'भारतीय क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं चैपल'06 अप्रैल, 2007 | खेल जो हो न सका...15 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||