BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अप्रैल, 2007 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जो हो न सका...

भारतीय प्रशंसक
भारतीय प्रशंसकों का दिल टूट गया
जब विश्व कप क्रिकेट की रूपरेखा बनी थी और कार्यक्रम तैयार किया गया था, तो 15 अप्रैल का दिन ख़ास था. क्रिकेट प्रेमियों ने रोमांच की पराकाष्ठा की कल्पना की थी.

विश्व कप के किसी भी मैच के इतने टिकट नहीं बिके थे. उत्तरी अमरीका हो, ब्रिटेन हो या भारत-पाकिस्तान- यहाँ के कई क्रिकेट प्रेमियों ने महीनों पहले टिकट ख़रीदें और होटल बुक किए.

लेकिन उन्होंने सपने में भी ये नहीं सोचा था कि उनकी उम्मीदें ऐसे धराशायी होंगी. जी हाँ, अगर सब कुछ ठीक होता. मैं ये नहीं कह रहा कि जो हुआ वो ग़लत हुआ.

मेरे कहने का मतलब ये है कि अगर बड़ा उलटफेर नहीं होता तो 15 अप्रैल को एशिया की दो प्रतिद्वंद्वी टीमें यानी भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ रहे होते.

लेकिन किसने ये सोचा था कि एक समय ख़िताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही ये दोनों टीमों को सुपर-8 में भी जगह नहीं मिलेगी. एक टीम आयरलैंड से हारकर बाहर हो जाएगी तो दूसरी बांग्लादेश से.

इंज़माम ने तो हार के बाद वनडे से संन्यास ले लिया

लेकिन ऐसा हुआ. अब भारत-पाकिस्तान की टीमें विश्व कप से बाहर होकर अपना आत्मविश्लेषण कर रही हैं. टीम प्रबंधन कड़े फ़ैसले रहा है. लेकिन उन क्रिकेट प्रेमियों का क्या जो महीनों पहले से भारत-पाकिस्तान मैच की आस में अपना दिन काट रहे थे.

विश्व कप मैच के दौरान जब मैं पोर्ट ऑफ़ स्पेन में था. तो मुझे ऐसे कई भारतीय क्रिकेट प्रेमी मिले, जो भारत से या अमरीका से आए थे. सब निराश तो थे ही. उन्हें इसकी भी चिंता उनके टिकट अब कौन ख़रीदेगा.

ख़ैर कुछ क्रिकेट प्रेमी अब भी हिम्मत करके स्टेडियम में पहुँच तो रहे हैं लेकिन उनकी निराशा उनके हाथ में मौजूद पोस्टरों में नज़र आती है.

निराश वो क्रिकेट प्रेमी भी हैं जो भारत में हैं, पाकिस्तान में हैं या किसी अन्य देश में. अच्छे रविवार की आस में उम्मीद लगाए इन लोगों की उम्मीदें भी चकनाचूर हुई हैं.

भारत में तो विश्व कप को लेकर ऐसा माहौल है, जैसे क्रिकेट उन्मादी देश में गिने-चुने क्रिकेट प्रेमी रह गए हों. ऐसे बहुत कम ही लोग हैं तो विश्व कप के मैच टीवी पर भी देख रहे हों.

सचिन की भी जम कर आलोचना हुई

विश्व कप के दौरान भी स्टेडियम ख़ाली हैं और आयोजक लोगों को रिझाने के लिए तरह-तरह के तरीक़े अपना रहे हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमों का ऐसा प्रदर्शन क्यों रहा. इसका विश्लेषण अभी आगे भी चलता रहेगा.

लेकिन सिर्फ़ तीन मैचों के बाद अपना बोरिया बिस्तर समेटने चुकीं इन दोनों टीमों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रविवार का दिन काफ़ी अखरेगा और उनकी पीड़ा भी कुछ ज़्यादा ही होगी.

मोहम्मद यूसुफ़इंज़माम के बाद कौन..
मोहम्मद यूसुफ़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं.
लोगो, बीसीसीआईक्रिकेटरों को राहत!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को और विज्ञापन की अनुमति दे सकता है.
तेंदुलकर'सचिन संन्यास लें'
सचिन विश्व कप में क्या चूके, उन्हें संन्यास लेने की नसीहतें मिलने लगी हैं.
रवि शास्त्री'खिलाड़ी ख़ुश रहें'
भारतीय टीम के नए मैनेजर रवि शास्त्री चाहते हैं कि खिलाड़ी ख़ुश रहें.
बारीक जाँच लंदन में
वूल्मर हत्याकांड से संबंधित वीडियो की गहराई से जाँच लंदन में होगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>