|
'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि सचिन और सौरभ को वनडे टीम से हटाया गया है और उन्हें 'आराम' देने का बीसीसीआई का तर्क छलावा मात्र है. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कपिल ने सोमवार को कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि वह नहीं मानते कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को 'आराम' देने के लिए बांग्लादेश दौरे में शामिल नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी तरह का संदेह नहीं है कि दोनो को वनडे टीम से हटाया दिया गया है. सचिन और सौरभ को मई में होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि राहुल द्रविड़ की कप्तानी बरकरार रखी गई है. भारत विश्व कप के प्रारंभिक चरण में बांग्लादेश से पराजित हुआ था. कपिल ने कहा, "अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए नियम अलग-अलग नहीं हो सकते. आधे-अधूरे मन से फ़ैसले लेने का कोई मतलब नहीं है." असहमति सचिन-गांगुली को 'आराम' देने की बीसीसीआई की दलील से असहमति जताते हुए उन्होंने कहा, "किन्हीं ख़ास खिलाड़ियों के साथ ख़ास व्यवहार कैसे हो सकता है. या तो आप उन्हें टीम में रखिए या फिर बाहर कीजिए." 1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान ने कहा, "वैसे भी सचिन और सौरभ ने पिछले छह महीनों में इतनी ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेली है कि उन्हें आराम की ज़रूरत हो." कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज़ में विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के पास बांग्लादेश दौरा खोया हुआ आत्मविश्वास पाने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, "विश्व कप के बाद टीम का मनोबल तो गिरा ही है. खिलाड़ी ज़्यादा जोश से भरे नज़र नहीं आ रहे है. खिलाड़ियों को कुछ अच्छी सिरीज़ की दरकार है. लेकिन साथ ही उन्हें ख्याल रखना होगा कि अब और गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्यों नहीं संन्यास लेते सचिन ?21 अप्रैल, 2007 | खेल गांगुली को बीसीसीआई की क्लीनचिट30 अप्रैल, 2007 | खेल सचिन को रिटायर होना चाहिएः अमरनाथ25 अप्रैल, 2007 | खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लारा का संन्यास19 अप्रैल, 2007 | खेल 'नोटिस का जवाब भेजा, माफ़ी नहीं मांगी'14 अप्रैल, 2007 | खेल दिल्ली करेगा 2020 के ओलंपिक की दावेदारी28 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||