|
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लारा का संन्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन लारा ने शनिवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ एकदिवसीय मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि लारा ने विश्व कप के सुपर आठ मैचों में लगातार चार मैच हारने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कही थी. हालांकि अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि लारा आने वाले दिनों में इंग्लैंड के ख़िलाफ टेस्ट सीरिज़ में खेलेगें लेकिन उन्होंने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. लारा इस समय 38 वर्ष के हैं. बारबाडोस में एक संवाददाता सम्मेलन में लारा ने कहा ' शनिवार को एक खिलाड़ी के तौर पर मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा.' उन्होंने कहा ' मैंने अपने फ़ैसले के बारे में बोर्ड को और खिलाड़ियों को पहले ही बता दिया है. ' लारा ने नाम टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने और प्रथम श्रेणी के मैचों मं 501 रन बनाने का विश्व रिकार्ड है. | इससे जुड़ी ख़बरें लारा ने दोहरा शतक लगाया22 नवंबर, 2006 | खेल अगले वर्ष संन्यास ले सकते हैं लारा13 दिसंबर, 2006 | खेल लारा ने माना, मिलेगी कड़ी चुनौती19 जनवरी, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल लारा के साथ होड़ नहीं: सचिन16 मार्च, 2007 | खेल लारा निराश, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी02 अप्रैल, 2007 | खेल फ़्लॉप शो तो नहीं होगा ये विश्व कप02 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||