BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 मई, 2007 को 02:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले दिन के अभ्यास में सचिन घायल
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर दिन भर अपनी चोट पर बर्फ़ लगाते रहे
बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का पाँच दिन का अभ्यास सत्र बुधवार से शुरू हो गया है.

पहले दिन के अभ्यास सत्र में ज़्यादातर ध्यान खिलाड़ियों के फ़िटनेस और फ़ील्डिंग पर ही रहा.

लेकिन अभ्यास के दौरान सचिन तेंदुलकर घायल हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं है और शाम तक उनको एक्सरे के लिए नहीं भेजा गया था.

वैसे भी सचिन बांग्लादेश जाने वाली वनडे टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. हालांकि वो टेस्ट खेलने के लिए बांग्लादेश जाएंगे.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अरुण लाल का कहना है कि अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम के अधिकांश सदस्य कोलकाता पहुँचे हुए हैं.

दिनेश कार्तिक को, उनका विवाह होने के कारण छह मई तक छुट्टी दी गई है. जबकि वीवीएस लक्ष्मण अस्वस्थ होने के कारण नहीं आ पाए हैं.

भारतीय टीम को अगले पाँच दिनों तक ईडन गार्डन स्टेडियम में अभ्यास करना है.

सचिन को चोट

सचिन तेंदुलकर को चोट उस समय लगी जब श्रीसंत उनको अभ्यास करवा रहे थे.

जैसा कि अरुण लाल ने बीबीसी को बताया, एक शॉर्ट गेंद पर सचिन थोड़ा हटकर कोई शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इसी के दौरान उनके टखने पर मोच आ गई.

चोट गंभीर नहीं है क्योंकि सचिन को एक्सरे के लिए नहीं भेजा गया है. हालांकि सचिन को शाम तक चोट पर बर्फ़ मलते हुए देखा गया.

अरुण लाल का कहना है कि उनको ठीक होने में दो-तीन दिन लग सकते हैं.

रवि शास्त्री
रवि शास्त्री इस अभ्यास सत्र की कमान संभाले हुए हैं

इस अभ्यास सत्र की कमान टीम के नव नियुक्त मैनेजर और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री संभाल रहे हैं.

गेंदबाज़ों को वेंकटेशप्रसाद अभ्यास करवा रहे हैं जबकि फ़ील्डिंग का जिम्मा रॉबिनसिंह ने संभाल रखा है.

गंभीरता

विश्व कप 2007 से निराशाजनक प्रदर्शन के साथ बाहर होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का यह पहला दौरा होगा.

अरूण लाल का कहना है कि उन्हें रविशास्त्री की रणनीति पर भरोसा है और लगता है कि अब टीम अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगी.

अभ्यास देखकर लगता है कि भारतीय टीम इस बार बांग्लादेश को गंभीरता से ले रही है.

इससे सहमत होते हुए अरुण लाल कहते हैं, "भारत के लिए यही एक मौक़ा होगा जब वह साबित करे कि विश्वकप की हार एक बार की हार थी और यह साबित करने के लिए उसे बांग्लादेश से हर मैच जीतना होगा."

भारतीय टीम इसी महीने की सात तारीख को बांग्लादेश रवाना हो रही है जहाँ दोनों देशों के बीच क्रिकेट श्रंखला खेली जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>