|
जीता भारत......अंतत: | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मीरपुर में हुए पहले एक दिवसीय मैच में भारत ने बांग्लादेश को पाँच विकेट से हरा दिया है. महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारी खेली. धोनी ने सर्वाधिक 91 रन बनाए और नाबाद रहे. दिनेश कार्तिक ने उनका अच्छा साथ निभाया और 58 रन पर नाबाद रहे. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत ने अच्छी शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग ने आक्रमक बल्लेबाज़ी की और एक समय रन गति आठ से भी ज़्यादा थी. लेकिन गौतम गंभीर के 21 रन बनाकर आउट होते ही रन गति गिर गई. सहवाग का साथ देने आए महेंद्र सिंह धोनी. धोनी ने संभल कर खेलना शुरू किया तो मोर्चा संभाला सहवाग ने. लेकिन ज़्यादा से ज़्यादा शॉट लगाने की अपनी बुरी आदत का एक बार फिर शिकार हुए वीरेंदर सहवाग. सहवाग ने सात चौके लगाए और 30 रन बनाकर आउट हुए. भारत को सबसे तगड़ा झटका उस समय लगा जब युवराज सिंह एक रन बनाकर ही आउट हो गए. युवराज के आउट होते ही भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया. लेकिन कप्तान राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी संभालने की कोशिश की. एक समय लग रहा था कि दोनों पारी संभाल लेंगे, कप्तान द्रविड़ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
दिनेश मोंगिया के 17 रन पर आउट होते ही भारत की मुश्किलें बढ़ती नज़र आईं. लेकिन उसके बाद कई मौक़े पर संकट मोचक की भूमिका निभा चुके दिनेश कार्तिक और धोनी ने भारतीय पारी को ना सिर्फ़ संकट से उबारा बल्कि जीत तक ले गए. बांग्लादेश की ओर से सैयर रसेल और सक़ीबुल हसन ने दो-दो विकेट लिए. एक विकेट शहादत हुसैन को मिला. इससे पहले बांग्लादेश ने निर्धारित 47 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 250 रन बनाए. बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और इस कारण मैच 47 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश की ओर से जावेद उमर ने सर्वाधिक 80 रन बनाए. सक़ीबुल हसन ने 50 और तमीम इक़बाल ने 45 रनों का योगदान दिया. विश्व कप में बांग्लादेश के हाथों मिली हार के कारण भारत पहले दौर से ही बाहर हो गया था. बांग्लादेश ने आगे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ़्रीका को हराया था. टॉस जीता बारिश के कारण देर से शुरु हुए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. बांग्लादेश की शुरुआत तो धीमी रही लेकिन उन्होंने विकेट नहीं गँवाए और बीच-बीच में आक्रमक शॉट भी लगाए.
सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल और जावेद उमर ने ज़हीर ख़ान की अच्छी-ख़ासी धुनाई की. श्रीसंत किफ़ायती रहे लेकिन विकेट किसी को नहीं मिल रहे थे. जब कप्तान राहुल द्रविड़ ने स्पिनरों को आज़माया तो रन भी रुके और भारत को सफलता भी मिले. सबसे पहले आउट हुए तमीम इक़बाल. 45 रन के निजी स्कोर पर उन्हें वीरेंदर सहवाग ने कैच आउट किया. गेंदबाज़ थे दिनेश मोंगिया. कप्तान हबीबुल बशर ने आते ही तेज़ रन बनाने की कोशिश की और बेकार शॉट पर आउट हो गए. उनका विकेट मिला रमेश पोवार को. लेकिन उसके बाद जावेद उमर और सक़ीबुल हसन ने भारतीय गेंदबाज़ों को काफ़ी परेशान किया. रन गति भले ही बहुत अच्छी ना हो लेकिन विकेट लेने के लिए तरस गए भारतीय गेंदबाज़.
भारत को 39वें ओवर में तीसरा विकेट मिला जब जावेद उमर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. उन्होंने 80 रन बनाए. सक़ीबुल हसन भी ज़्यादा देर नहीं टिक पाए लेकिन इस बीच उन्होंने अपना अर्धशतक ज़रूर पूरा कर लिया. ओवर कम बचे हुए थे. इसलिए मोहम्मद अशरफ़ुल ने आक्रमक पारी खेली और 29 रन बनाए. आफ़ताब अहमद ने 16 और मोहम्मद रफ़ीक ने 11 रन बनाए. निर्धारित 47 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर रहा सात विकेट पर 250 रन. भारत की ओर से दिनेश मोंगिया ने तीन विकेट लिए, रमेश पोवार को दो और वीरेंदर सहवाग को एक विकेट मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें अब मनोज तिवारी को चोट लगी08 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची07 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल केपटाउन में वूल्मर का अंतिम संस्कार05 मई, 2007 | खेल 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार विश्वविजेता28 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||