|
भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट में लचर प्रदर्शन से हर तरफ आलोचनाओं का शिकार बनी भारतीय टीम अपनी खोई प्रतिष्ठा हासिल करने की नई उम्मीदों के साथ ढाका पहुँच गई है. बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. यह दौरा इस मायने में भी अहम है कि वेस्टइंडीज़ में विश्व कप में भारत की बांग्लादेश के हाथों पराजय हुई थी और एक मायने में इस मुक़ाबले ने ही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के दरवाज़े बंद कर दिए थे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वसीम जाफ़र, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, रमेश पोवार, राजेश पवार, वीआरवी सिंह को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और ये खिलाड़ी 15 मई को बांग्लादेश पहुँचेंगे. कोलकाता में अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान राहुल द्रविड़ की नाक में लगी चोट तेज़ी से ठीक हो रही है. टीम सूत्रों के अनुसार द्रविड़ की नाक का स्कैन किया गया और 'सब कुछ ठीक' पाया गया. एकदिवसीय सिरीज़ का पहला मैच 10 मई को ढाका में खेला जाएगा. उम्मीद कप्तान द्रविड़ ने टीम के रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि खिलाड़ी बेसब्री से इस सिरीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश दौरे के लिए बेताब हूँ. मेरा पक्का विश्वास है कि हममें बेहतर प्रदर्शन का माद्दा है और यह सिरीज़ रोमांचक होने जा रही है." द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि मुख्य चुनौती अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. द्रविड़ ने कहा, "भारतीय टीम का लक्ष्य सिर्फ़ बांग्लादेश में ही बेहतर प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि आगामी लंबे क्रिकेट सत्र को देखते हुए टीम अच्छी शुरुआत करना चाहती है." सिरीज़ के पहले दो वनडे मुक़ाबले 10 और 12 मई को ढाका में और तीसरा मुक़ाबला चटगाँव में खेला जाएगा. इसके बाद दो टेस्ट खेले जाएँगे. पहला मैच चटगाँव में और दूसरा टेस्ट ढाका में खेला जाएगा. वनडे टीम; राहुल द्रविड़ (कप्तान), गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी, दिनेश मोंगिया, पीयूष चावला, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, ज़हीर ख़ान और आरपी सिंह. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन के बाद द्रविड़ भी हुए घायल05 मई, 2007 | खेल अभ्यास के लिए हाज़िर हुए सचिन03 मई, 2007 | खेल पहले दिन के अभ्यास में सचिन घायल02 मई, 2007 | खेल अविश्वास प्रस्ताव लाने की धमकी 30 अप्रैल, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||