|
अब मनोज तिवारी को चोट लगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के युवा बल्लेबाज़ मनोज तिवारी का कंधे की चोट के कारण बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पहले वनडे खेलना संभव नहीं लगता. उन्हें कुछ दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है. दूसरी ओर भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने मनोज तिवारी की चोट को मामूली बताया है. इससे पहले भारत में अभ्यास के दौरान सचिन तेंदुलकर की ऐड़ी मुड़ गई थी और कप्तान राहुल द्रविड़ तेज़ गेंदबाज़ आरपी सिंह की गेंद से नाक पर चोट खा बैठे थे. इस सिरीज़ का पहला मैच गुरुवार को मीरपुर में खेला जाना है और दूसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा. ढाका में अभ्यास करते समय मनोज तिवारी के दाएं कंधे में चोट लग गई जिससे लगता है कि उन्हें पहला मैच खेलने के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार टीम के फिजियो थैरेपिस्ट जॉन ग्लोस्टर ने बीसीसीआई को चोट के संबंध में रिपोर्ट भेजी है. पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई ने जारी एक बयान में कहा है,'' मनोज तिवारी को एमआरआई और एक्स रे के लिए भेजा गया था. आर्थोपेडिक विशेषज्ञ ने उनकी रिपोर्ट देखी है और उन्हें तीन से पांच दिन तक आराम करने की सलाह दी है.'' बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी. यह दौरा इस मायने में अहम है कि विश्व कप में भारत की बांग्लादेश के हाथों पराजय हुई थी और उस मुक़ाबले ने एक तरह से टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए दरवाज़े बंद कर दिए थे. भारतीय वनडे टीम; राहुल द्रविड़ (कप्तान), गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, मनोज तिवारी, दिनेश मोंगिया, पीयूष चावला, एस श्रीसंत, मुनाफ़ पटेल, ज़हीर ख़ान और आरपी सिंह. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची07 मई, 2007 | खेल सचिन के बाद द्रविड़ भी हुए घायल05 मई, 2007 | खेल अभ्यास के लिए हाज़िर हुए सचिन03 मई, 2007 | खेल पहले दिन के अभ्यास में सचिन घायल02 मई, 2007 | खेल 'वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रति धैर्य रखें'06 मई, 2007 | खेल ऐसी दीवानगी....देखी है कभी06 मई, 2007 | खेल 'टीम से हटाए गए हैं सचिन और सौरभ'30 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||