|
तीसरा वनडे बारिश के कारण रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और बांग्लादेश के बीच चटगाँव में मंगलवार को खेला जाने वाला तीसरा और अंतिम वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच रद्द घोषित कर दिया गया. भारत तीन वनडे मैचों की सिरीज़ पहले ही 2-0 से जीत चुका है. चटगाँव में सोमवार की रात जोरदार बारिश हुई थी जिससे मैदान में पानी भर गया है. हालाँकि सुबह बारिश बंद हो गई थी. लेकिन ग्राउंड स्टाफ के तमाम प्रयासों के बावजूद मैदान को सुखाया नहीं जा सका. मैच के अंपायर अशोक डीसिल्वा और इनामुल हक़ ने स्थानीय समयानुसार एक बज़े मैदान का निरीक्षण किया और मैच रद्द किए जाने की घोषणा की. भारत ने पहला वनडे पाँच विकेट से दूसरा मैच बांग्लादेश को 46 रनों से हराकर जीता था. दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच भी इसी मैदान पर 18 मार्च से खेला जाना है. उमस से बेहाल बांग्लादेश में मौसम क्रिकेट के अनुकूल नहीं है और मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में समुद्री चक्रवात की चेतावनी दी गई है. इस बीच, यहाँ पहुँचे भारतीय खिलाड़ी गर्मी और उमस से परेशान हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अरुण लाल ने बीबीसी को बताता था कि भारतीय टीम की सबसे बड़ी परेशानी गर्मी और उमस है. इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो रही है और माँसपेशियों में खिंचाव की समस्या पेश आ रही है. उन्होंने बताया कि उनकी भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ से भी इस संबंध में बात हुई थी और सभी खिलाड़ियों को खूब पानी पीने और नमक लेने की सलाह दी गई है. टेस्ट सिरीज़ का दूसरा मैच 25 से 29 मई को मीरपुर में खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे14 मई, 2007 | खेल भारत जीता, सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा12 मई, 2007 | खेल अब मनोज तिवारी को चोट लगी08 मई, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम ढाका पहुँची07 मई, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||