|
भारतीय क्रिकेट लीग में कपिल और मोरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव भारतीय क्रिकेट लीग के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. बोर्ड के अन्य सदस्यों में किरण मोरे, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान टोनी ग्रेग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोन्स शामिल हैं. देश के बड़े औद्योगिक घराने ज़ी समूह ने अप्रैल में भारतीय क्रिकेट लीग नाम से नई क्रिकेट श्रृंखला शुरू करने का ऐलान किया था. ज़ी स्पोर्टस के बिज़नेस प्रमुख हिमांशु मोदी ने कहा है बाक़ी सदस्यों के बारे में बाद में फ़ैसला किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट लीग के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद कपिल देव ने कहा, "लीग के साथ जुड़ने पर मैं बेहद खुश हूँ. युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करूँगा." कपिल देव ने कहा, "ये देश की पहली प्रोफ़ेशनल लीग है और मैं पूरी कोशिश करूँगा कि खिलाड़ियों को सफलता के चरम तक ले जाउं." भारतीय क्रिकेट लीग में छह टीमें होंगीं. हर टीम में चार अंतरराष्ट्रीय, दो राष्ट्रीय और आठ उदीयमान खिलाड़ी होंगे.इन टीमों के कोच पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी होंगे. पिछले महीने ज़ी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट लीग में 100 करोड़ रुपए की शुरूआती पूँजी का निवेश किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट लीग के तहत एक नेशनल टैलेंट रिज़र्व बेंच भी बनाई जाएगी जिसके खिलाड़ी बीसीसीआई को भी उपलब्ध होंगे. गौरतलब है कि पहले भी इस तरह की कोशिशे हो चुकी हैं. 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया में चैनल नाइन के मालिक कैरी पैकर ने भी इस तरह की विश्व श्रृंखला आयोजित की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा14 मई, 2007 | खेल उमस से परेशान भारतीय टीम14 मई, 2007 | खेल ज़ी समूह ने बनाई 'भारतीय क्रिकेट लीग'03 अप्रैल, 2007 | खेल प्रीमियर लीग में हैदराबाद सुल्तान जीता14 जनवरी, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||