BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मूडी ने श्रीलंकाई टीम को अलविदा कहा
टॉम मूडी
मूडी ने श्रीलंका को विश्व कप फ़ाइनल में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
टॉम मूडी ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वो अब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की टीम को प्रशिक्षण देंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ टॉम मूडी ने हाल ही में हुए विश्व कप में श्रीलंका को फ़ाइनल तक पहुँचाने में मदद की थी.

हालाँकि उन्होंने विश्व कप के बाद भी श्रीलंकाई टीम के साथ जुड़े रहने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए स्वदेश लौटने की इच्छा जताई.

उनका अनुबंध विश्व कप तक के लिए ही था.

 श्रीलंका क्रिकेट के साथ मेरे मज़बूत रिश्तों को देखते हुए यह फ़ैसला करना कठिन था. लेकिन जीवन के इस पड़ाव मेरे लिए महत्वपूर्ण था कि मैं अपने परिवार के निकट रहूँ
टॉम मूडी

मूडी ने इस फ़ैसले पर कहा, "श्रीलंका क्रिकेट के साथ मेरे मज़बूत रिश्तों को देखते हुए यह फ़ैसला करना कठिन था. लेकिन जीवन के इस पड़ाव मेरे लिए महत्वपूर्ण था कि मैं अपने परिवार के निकट रहूँ."

उनका कहना था, "इसके बावजूद मैं श्रीलंकाई क्रिकेट की सफ़लता के लिए अगर किसी भी तरह से सहायता कर सकूँ, तो मुझे खुशी होगी."

श्रीलंका क्रिकेट ने मूडी के फ़ैसले पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है, "राष्ट्रीय टीम की सफ़लता में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और इसके लिए हम उनके आभारी हैं."

टॉम मूडी पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेल भी चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब नई भूमिका में टीम के साथ जुड़ने में उन्हें फ़र्क महसूस हो रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मूडी ने आठ टेस्ट और 76 एकदिवसीय मैच खेले हैं. वो 1987 और 1999 की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य भी रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>