|
उड़ान स्थगित, श्रीलंका की टीम फँसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप का फ़ाइनल खेलने के बाद वेस्टइंडीज़ से स्वदेश लौट रही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम उड़ान स्थगित होने की वजह से लंदन में फँस गई हैं. शनिवार रात तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के कोलंबो में हवाई हमले के बाद कई एयरलाइनों ने सुरक्षा कारणों से श्रीलंका के लिए अपनी उड़ान सेवा स्थगित कर दी है. ऐसा तमिल विद्रोहियों की इस धमकी के मद्देनज़र किया गया है कि अभी और हवाई हमले किए जाएंगे. क्रिकेटरों को लंदन से कोलंबो एमिरेट्स एयरलाइन की उड़ान से जाना था लेकिन दुबई की इस एयरलाइन कंपनी ने सोमवार को ही श्रीलंका के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी थी. वैसे अधिकारियों को उम्मीद है 15 सदस्यीय टीम जल्द ही स्वदेश में होगी. श्रीलंकाई टीम के मीडिया प्रवक्ता सामंथा अलगामा ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, '' क्रिकेटर अभी लंदन में हैं और हम दूसरी उड़ान के टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम के फ़ाइनल में पहुँचने के जश्न का कार्यक्रम तय समय के अनुसार मनाया जाएगा. सामंथा अलगामा ने कहा, '' हम मंगलवार शाम तक वैकल्पिक व्यवस्था कर लेंगे.'' ग़ौरतलब है कि शनिवार की रात जब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फ़ाइनल मैच चल रहा था उसी दौरान राजधानी कोलंबो में दो तेल डिपो को निशाना बनाकर तमिल विद्रोहियों ने हवाई हमले किए थे. इससे राजधानी कोलंबो में बिजली आपूर्ति भी ठप्प हो गई थी. पिछले एक महीने में यह तमिल विद्रोहियों का तीसरा हवाई हमला था. इसके बाद हॉंगकॉंग की कैथे पैसिफ़िक और एमिरेट्स ने श्रीलंका में अपनी हवाई सेवा फिलहाल स्थगित कर दी है. जबकि, सिंगापुर एयरलाइन ने कहा है कि वह भी सुरक्षा कारणों से रोज़ाना के अपने उड़ान समय में परिवर्तन कर रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें एमिरेट्स ने श्रीलंका में हवाई सेवा रोकी30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस कैथे पैसिफ़िक ने हवाई सेवा स्थगित की29 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 23 तमिल विद्रोही मारने का दावा03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के हमले पर भारत की चिंता01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||