|
तमिल विद्रोहियों ने फिर किया हवाई हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबों में तमिल विद्रोहियों ने एक बार फिर हवाई हमले किए हैं. ख़बरें हैं कि विद्रोहियों ने राजधानी के दो तेल डिपो को निशाना बनाया है. विद्रोहियों का कहना है कि उनके ठिकानों पर किए गए हमलों के जवाब में ये हमले किए गए हैं. पिछले एक महीने के दौरान तमिल विद्रोहियों की ओर से किया गया इस तरह का यह तीसरा हमला है. सेना की ओर से विमानभेदी गोले दागे गए. बीबीसी संवाददाता विवेक राज ने कोलंबो से अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. राजधानी कोलंबो में धमाकों की आवाज़ ऐसे वक्त में सुनाई पड़ी जब देशभर में क्रिकेट प्रेमी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा विश्व कप क्रिकेट फ़ाइनल देख रहे थे. बिजली ठप्प तमिल विद्रोहियों के प्रवक्ता रसिया इलान्थियन का कहना है कि एलटीटीई की वायुसेना के दो स्क्वाड्रन ने इस हमलें में हिस्सा लिया.
उनका कहना है कि पायलटों ने तेल भंडारों पर हमले किए और सुरक्षित वापस लौट आए. उधर अधिकारियों का कहना है कि तेल भंडारों पर दो बम गिराए गए थे लेकिन इनमें से एक ही फटा. उनका कहना है कि इससें किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं हैं. अधिकारियों के अनुसार विस्फोट से तेल भंडारों में आग लग गई थी लेकिन इस पर जल्दी ही काबू पा लिया गया. इस हमले से पहले कोलंबो में बिजली की आपूर्ति ठप्प कर दी गई और पूरा शहर अंधेरे में डूब गया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जब श्रीलंकाई बल्लेबाज़ फ़ाइनल मैच बचाने की कोशिश कर रहे थे उसी समय आसमान में विमानभेदी फ़ायरिंग की रोशनी दिखाई दी. इस मैच को हज़ारों लोग एक बड़े मैदान में बड़े स्क्रीन पर देख रहे थे लेकिन इस हमले के बाद कुछ ही मिनटों में इसे बंद कर दिया गया और मैदान खाली हो गया. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई ने हवाई हमलों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. इससे पहले एलटीटीई ने पिछले महीने कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर पहली बार हवाई हमला किया था. एलटीटीई के पास हवाई हमलों की ताक़त होने की ख़बरों के बाद श्रीलंका के अलावा पड़ोसी देशों ने भी चिंता जताई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण बस दुर्घटना10 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस 23 तमिल विद्रोही मारने का दावा03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 16 मारे गए02 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मोर्टार से हमला, आठ मरे30 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे27 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||