|
श्रीलंका में मोर्टार से हमला, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी श्रीलंका के बट्टिकलोआ में मोर्टार से हुए हमले में आठ लोग मारे गए हैं. श्रीलंकाई सेना ने कहा है कि ये हमले गाँवों में हुए. मारे गए लोगों में दो बच्चे भी हैं. हमले में 18 अन्य घायल भी हुए हैं. सेना ने तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर एलटीटीई ने दावा किया है कि मोर्टार के गोले सैन्य शिविर से दागे गए हैं. श्रीलंका में एलटीटीई और सरकार के बीच संघर्षविराम समझौता होने के बावजूद पिछले साल से ही दोनों पक्षों में हिंसक झड़पें होती रही हैं. पिछले 15 महीनों में चार हज़ार से ज़्यादा लोग हिंसा के शिकार हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के मुख्य हवाई अड्डे पर पहली बार हवाई हमला किया था. इस हमले में तीन वायु सैनिक मारे गए और 17 अन्य घायल हुए थे. इसके बाद शनिवार को सेना ने एलटीटीई के कुछ नावों को नष्ट करने और 15 विद्रोहियों को मारने का दावा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में '15 तमिल विद्रोही मारे गए'29 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, छह मरे27 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस अख़बारों में भारत की हार24 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सेना-तमिल विद्रोही संघर्ष, 11 मरे21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस '14 तमिल विद्रोहियों के शव मिले'11 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका में संघर्ष, हज़ारों का पलायन10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||