|
श्रीलंका में '15 तमिल विद्रोही मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका नौसेना ने दावा किया है कि उन्होंने ताज़ा कार्रवाई में तमिल विद्रोहियों की तीन नावें ध्वस्त कर दी हैं जिसमें 15 एलटीटीई लड़ाके मारे गए हैं. नौसेना ने बताया कि उनके और तमिल विद्रोहियों के बीच उत्तर-पूर्वी हिस्से में समुद्री लड़ाई छिड़ी हुई थी जिस दौरान विद्रोहियों की तीन नावों को ध्वस्त कर दिया गया. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनका तमिल विद्रोहियों की 10 नावों के साथ तीन घंटे तक लगातार संघर्ष चला. इस कार्रवाई में नौसेना का एक सैनिक घायल हो गया है. हालांकि इस बारे में एलटीटीई की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. पिछले लगभग 15 महीनों से श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों और सरकार के बीच लगातार सशस्त्र संघर्ष चल रहा है और यह घटना इस क्रम में सबसे ताज़ा कार्रवाई है. इसी सप्ताह सोमवार को तमिल विद्रोहियों ने पहली बार कोलंबो के बाहर स्थित एक सैन्य अड्डे पर हवाई हमला करके सभी को चौंका दिया था. श्रीलंका सरकार तमिल विद्रोहियों की ओर से हुए इस पहले हवाई हमले को लेकर ख़ासी चिंतित है वहीं भारत ने भी इसे गंभीरता से लिया है. भारत की चिंता
श्रीलंका के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए बुधवार को भारत ने कहा था कि वह श्रीलंका में लगातार बढ़ रही हिंसा के बारे में बहुत चिंतित है. भारत के विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि श्रीलंका ने ज़ोर देकर कहा है कि वह अगले हफ़्ते दिल्ली में होने वाली दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की शिखर बैठक में ये मुद्दा उठा सकता है. मेनन ने कहा कि भारत का मानना है कि ज़रूरत है कि श्रीलंका में संघर्ष से जुड़े सभी पक्ष प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या का समाधान खोजें. ग़ौरतलब है कि श्रीलंका में सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच जारी हिंसा में पिछले 15 महीनों के दौरान चार हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में बढ़ रही लड़ाई से भारत चिंतित28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने किया हवाई हमला25 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका के पूर्वोत्तर भाग में लड़ाई23 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस एलटीटीई के अड्डों पर क़ब्ज़े का दावा09 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पूर्वी श्रीलंका में भारी संख्या में पलायन08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका: अमरीकी, इतालवी राजदूत घायल27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'बारूदी सुरंग के पुर्ज़े बरामद'16 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||