|
श्रीलंका में 'बारूदी सुरंग के पुर्ज़े बरामद' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की नौसेना ने दावा किया है कि तमिल विद्रोहियों के साथ संघर्ष के बाद उन्होंने 10 लाख से ज़्यादा स्टील के बॉल बेयरिंग बरामद किए हैं. जिनका इस्तेमाल बारूदी सुरंग बनाने में होता है. नौसेना का कहना है कि देश के पश्चिमोत्तर तटीय इलाक़े में हुए संघर्ष के दौरान एलटीटीई की दो नौकाओं को नष्ट कर दिया गया है. अधिकारियों का मानना है कि उन्होंने बॉल बेयरिंग की तस्करी की कोशिशों को नाकाम कर दिया लेकिन एलटीटीई का कहना है कि नौकाएँ उनकी नहीं बल्कि मछुआरों की थी. नौ सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कमांडर रोहन जोसेफ़ ने कहा कि वे मानते हैं कि तमिल विद्रोही बॉल बेयरिंग की तस्करी भारत से कर रहे थे. संघर्ष घटना के बारे में नौसैनिक अधिकारियों का कहना है कि उनके गश्ती दल ने शुक्रवार को दो नौकाओं को किनारे की ओर आते देखा और उन्हें चुनौती दी. सैनिकों ने हवा में गोलियाँ भी चलाईं लेकिन जवाब में उन्होंने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. नौसैनिकों ने हमले में नौकाओं को डुबो दिया. हमले मेंचार लोग मारे गए. जब गोताख़ोरों ने नौकाओं के मलबे की तलाशी ली, तो लाखों बॉल बेयरिंग मिले. इस बीच वायु सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने उत्तरी जाफ़ना प्रायद्वीप में तमिल विद्रोहियों के संदिग्ध ठिकाने पर हवाई हमला किया है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लड़ाकू विमानों ने सोरमपट्टू और पलाई में तमिल विद्रोहियों के ठिकाने पर बमबारी की. लेकिन एलटीटीई समर्थक वेबसाइट तमिलनेट का कहना है कि बमबारी नागरिक ठिकानों पर की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें हथियारों से लदा जहाज़ पकड़ा गया14 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, सात की मौत31 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बढ़ती हिंसा पर चेतावनी29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई की' तीन नौकाएँ नष्ट27 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बच्चों के 'अपहरण' की आलोचना24 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम धमाका, 15 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विद्रोही ठिकानों पर बमबारी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||