BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में बम धमाका, 15 की मौत
श्रीलंका
श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिमी इलाक़े में शनिवार को एक बस में ज़ोरदार धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए.

पुलिस का कहना है कि यह बम विस्फोट राजधानी कोलंबो से दक्षिण में स्थित हिक्कादुआ नामक स्थान पर हुआ जोकि सैलानियों का एक प्रिय स्थल है.

शनिवार को हुए इस बम विस्फोट से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी इसी तरह का एक बम धमाका हुआ था और राजधानी कोलंबो से पूर्वोत्तर में एक बस में हुए उस बम विस्फोट में छह लोग मारे गए थे.

शनिवार को ही सवेरे देश के उत्तरी क्षेत्र में तीन बम धमाके होने की ख़बरें मिली थीं जिनमें से एक बम धमाके में चार सैनिकों और एक आम आदमी के मारे जाने की ख़बरें आई थीं.

यह बम धमाका उत्तरी ज़िले वावूनिया में एक सड़क के किनारे हुआ. वहाँ सैनिकों को ले जाने वाला ट्रक खड़ा था.

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इन बम धमाकों के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है लेकिन तमिल विद्रोहियों के संगठन ने इन हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया है.

तमिल विद्रोहियों का कहना है कि वे निर्दोष लोगों की हत्यों की निंदा करते हैं.

इस बीच देश के पूर्वी हिस्से में सरकार कुछ उन इलाक़ों को अपने क़ब्ज़े में लेने की कोशिश कर रही है जो तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण में हैं.

राजधानी कोलंबो में बीबीसी संवाददाता रोलैंड ब्यूअर्क का कहना है कि श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोही दोनों ही पक्षों से उम्मीद की जाती है कि वे संघर्ष विराम का पालन करें.

लेकिन चूँकि दोनों पक्षों के बीच लड़ाई जब-तब होती रहती है जिससे संघर्षविराम समझौते का कोई असर नहीं बचा है और इस लड़ाई में साल 2006 में लगभग साढ़े तीन हज़ार लोगों की जान जा चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका को जर्मनी से मदद रूकी
25 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
संघर्ष के कारण हज़ारों ने पलायन किया
10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
30 सैनिकों के मारे जाने का दावा
09 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>