|
श्रीलंका में बम विस्फोट, पाँच की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में हुए एक बम विस्फोट में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई है और तक़रीबन 30 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी श्रीलंका सेना के अधिकारियों की ओर से दी गई है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट राजधानी कोलंबो से क़रीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नितंबुवा नाम के कस्बे के पास एक यात्री बस में हुआ. बताया जा रहा है कि जिस बस पर यह हमला हुआ, उसपर लगभग 80 लोग सवार थे. सेना ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालांकि एलटीटीई ने ऐसा हमले करने की बात से साफ इनकार किया है. एलटीटीई की ओर से कहा गया है कि इस हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों पर हुए इस हमले की निंदा भी की है. श्रीलंका सेना के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि विस्फोट के लिए बम को बस की एक सीट के नीचे छिपाकर रखा गया था. ग़ौरतलब है कि तमिल विर्दोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच जारी संघर्ष में पिछले एक वर्ष में ही क़रीब 3500 लोगों की मौत हो चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में विद्रोही ठिकानों पर बमबारी02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका को जर्मनी से मदद रूकी25 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में सीधा हस्तक्षेप नहीं-प्रणव22 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने 24 बच्चों को 'अगवा' किया19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की स्थिति से संयुक्त राष्ट्र चिंतित12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस संघर्ष के कारण हज़ारों ने पलायन किया10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||